/mayapuri/media/post_banners/4d1659e415955e68780941f90001e3e190164b9aa08e0d8025ba07e1bca3ad9f.jpg)
‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) पर विवादों और आलोचनओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नही ले रहा. फिल्म शुरुआती दिनों से ही एक रानीतिक चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फिल्म को लेकर बहुत से लोग अपनी राय रख चुकें है. लेकिन इसके बाद लोग अब तक फिल्म को लेकर कुछ न कुछ कहते ही जा रहे है.
/mayapuri/media/post_attachments/3f0622e4f343b920ca66fb175d791e8cfc0c3437bc0bc608485f6c5c26d1d9c2.jpg)
कमल हसन (Kamal Haasan) ‘द केरला स्टोरी’ को बताया प्रोपेगैंडा
हाल ही मे एक्टर कमल हसन ने द केरला स्टोरी को लेकर अपनी विचार शेयर किए. उन्होंन कहा कि “यह एक प्रचार फिल्म हैं जिसके मैं खिलाफ हूं. सिर्फ एक सच्ची कहानी लिखना ही काफी नही असल में वह सच्ची होनी चाहिए और यह सच नही है.”
आगे वह कहते हैं कि “यह काफी नही है कि आप इसे सच्ची घटना कहते हैं. हर कोई यही कहता है. हमें दर्शकों के बीच सही मायने में बात करनी चाहिए. इस तरह का सिनेमा एक तरह का सिनेमा नही है. यह एक मोनो कल्चर हैं. कला बहुत महान है हमे इसका आदर करना चाहिए. हर तरह का सिनेमा आना भी जरुरी है और मैं छोटी फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं भी इन छोटी फिल्मों में काम करके ही स्टार बना हूं.”
/mayapuri/media/post_attachments/fa7dc3aaa4bc6761f67b2978d149bcc1f38abb3a47696034b13ae5642770015c.jpg)
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ऐसे मिलाया कमल हसन के साथ सुर
एक्टर कमल हसन के इस बयान के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक्टर की ही तरह ‘द केरला स्टोरी’ को एक प्रोपेगैंडा ही बताया. अनुराग कश्यप ने हिन्दुस्तान के बातचीत में कहा कि “मैं फिल्म पर लगने वाले प्रतिबंध के खिलाफ हूं लेकिन मुझे यह लगता हैं कि यह एक प्राचार फिल्म है. यह सच है कि आज के समय में आप राजनीति से नही बच सकते. सिनेमा के लिए इससे अलग होना थोड़ा मुश्किल है. बहुत सारी फिल्में है जिन्हें प्रोपेगैड़ा फिल्म कहा जा सकता है जैसे द केरला स्टोरी. मैं किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध लगने के खिलाफ हूं. लेकिन यह एक प्रोपेगैंडा फिल्म है. मैं ऐसी फिल्में नही बनाना चाहता जो काउंटर जैसी लगे या किसी तरह का प्रचार करें.”
/mayapuri/media/post_attachments/62f691c4e5e88de811c2a6d2a74e2b33c6cb75b611d2fb5af25f73acd8e09686.jpg)
क्यों लगा ‘द केरला स्टोरी’ पर प्रतिबंध?
फिल्म को लेकर पहले ही पूरे देश में काफी विवाद चल ही रहा था. जिसके बाद 8 मई को पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को किसी भी प्रकार की हिंसा से बचाने के लिए द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगानें की घोषणा कर दी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फिल्म पर राज्यों का प्रतिबंध हटा दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/d9bbbbb625f93d62d0c45b5b3b9a7808ff17981b12f521a6ab6685f956f16fa8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)