/mayapuri/media/post_banners/6dd416848f448033afc30b7c961926a47e06e8257e8f8865f5c97aa5451fbff5.jpg)
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी यूट्यूबर आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर दिए गए स्टेमेंट से चर्चा का विषय बनी. लेकन अब एक्ट्रेस ने अचानक अपनी सगाई की खबर देकर फैंस को चौका दिया. एक्ट्रेस ने बायपफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. उसने अपनी हीरे की अंगूठी दिखाते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं और एक हरे मैदान में हाँ कहने के बाद उन्होंने कैसे चूमा. उन्होंने इस बारे में एक नोट भी लिखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/5e625253d9f562dbbbd3189e38d015806ac5ac766ba740ee22af855010ae4040.jpg)
आलिया कश्यप ने अपनी सगाई की अनाउसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कि जिसमें वह एक बड़े मैदान में खड़ी दिखाई दे रही हैं. और अपने हाथ में पहनी हिरे कि अंगूठी पर फोकस डाला हुआ है. वही दूसरी तस्वीर में कपल एक दूसरे को किस करते नज़र आ रहे है. साथ ही तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a0f2cc0aa6866a3e166084113e52305a27ae4e0bc8d8ef082e6fd1526e4ede44.jpg)
आलिया कश्यप ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘तो यह हुआ! मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए! तुम मेरे जीवन का एकमात्र प्रेम हो. मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा होता है. आपके लिए हां कहना सबसे आसान काम था, जो मैंने कभी किया है और मैं अपना बचा हुआ जीवन आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, मेरे प्यार. मैं तुम्हें हमेशा और हमेशा के लिए प्यार करती हूं, मंगेतर.' इस तस्वीर पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CsdnJ51J-CL/?utm_source=ig_web_copy_link
अनुराग कश्यप ने तीन दिल के इमोजी डालकर "बधाई" के साथ उनके पोस्ट पर रिएक्शन दिया. उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी रिएक्शन दिया कि "क्या!!!" गुरफतेह पीरजादा और सिंगर लिसा मिश्रा ने भी इस जोड़े को बधाई दी.
/mayapuri/media/post_attachments/0c0c61f49649929f52ce6e1e2f5f60627602d06470c4ae37862649cbb7d6a54b.jpg)
आलिया कश्यप एक यूट्यूबर हैं, जिनकी खुद की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अपने चैनल पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती हैं. वह काफी समय से शेन को डेट कर रही हैं. इनकी मुलाकात एक डेटिंग एप पर हुई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/9f3757976e0219235e2952dea3f4d10dcdcd8c9090e62ba847ed2dd52b7a71de.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)