Advertisment

अनुष्का शर्मा की बुलबुल का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी पेड़ पर रहने वाली चुड़ैल

author-image
By Sangya Singh
New Update
अनुष्का शर्मा की बुलबुल का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी पेड़ पर रहने वाली चुड़ैल

बुलबुल नाम की एक चुड़ैल पर कहानी लिखी गई है

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, राहुल बोस, परमब्रता और पाओली डैम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बुलबुल के ट्रेलर की अगर बात करें, तो फिल्म में 19वीं सदी के अंत औऱ 20वीं सदी की शुरुआत के दौर की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए बुलबुल नाम की एक चुड़ैल पर कहानी लिखी गई है। जिसमें कई सारी अलग-अलग चीजों को दिखाया गया है। बुलबुल के ट्रेलर को देखने से फिल्म की पूरी कहानी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

https://www.youtube.com/watch?time_continue=135&v=4MGReT9-cAg&feature=emb_title

बाल विवाह की झलक भी है

फिल्म की पूरी कहानी समझने के लिए पूरी फिल्म देखनी ही पड़ेगी। वैसे पहली नजर में फिल्म की कहानी महिलाओं की आजादी पर आधारित लगती है। जिसमें बाल विवाह की झलक भी दिखाई दे रही है। वहीं, एक हवेली में भी कुछ घटनाएं होती दिख रही हैं। गीतकार-संवाद लेखक रहे अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक युवा लड़की बुलबुल की मासूमियत से लेकर उसकी ताकत तक के सफर को दिखाती है। दो बच्चे आपस में चुड़ैल की डरावनी कहानियों का जिक्र करते भी नजर आ रहे हैं। बुलबुल के ट्रेलर को अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

बुलबुल 24 जून से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी

अनुष्का शर्मा ने बुलबुल का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या होगा, अगर बेड पर बैठकर बचपन में सुनी- सुनाई गई कहानियां सही साबित हो जाएं?' अगर आप गौर करें, तो बुलबुल के ट्रेलर को काफी अलग तरह से बनाया गया है और इसे गुलाबी थीम देने की कोशिश की गई है। शायद इसलिए क्योंकि ये फिल्म महिलाओं को लेकर बनाई गई है। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में इससे पहले एक और हॉरर फिल्म परी भी बनाई गई है। फिल्म बुलबुल 24 जून से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी बायोपिक, फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आउट

Advertisment
Latest Stories