आज से Netflix पर स्ट्रीम होगी अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज बुलबुल

author-image
By Sangya Singh
आज से Netflix पर स्ट्रीम होगी अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज बुलबुल
New Update

आज से Netflix पर देखी जा सकेगी बुलबुल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी दिनों से फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं। वेब सीरीज पाताल लोक के बाद अब अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म बुलबुल के लिए सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि पाताल लोग अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनने वाली पहली वेब सीरीज है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। पाताल लोग काफी समय तक चर्चा में छाई रही। वहीं, अब अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनी फिल्म बुलबुल रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। फिल्म बुलबुल आज से Netflix पर स्ट्रीम होगी।

बुलबुल नाम की एक चुड़ैल पर कहानी लिखी गई है

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने बुलबुल का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या होगा, अगर बेड पर बैठकर बचपन में सुनी- सुनाई गई कहानियां सही साबित हो जाएं?' इस फिल्म में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, राहुल बोस, परमब्रता और पाओली डैम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म बुलबुल के ट्रेलर की अगर बात करें, तो फिल्म में 19वीं सदी के अंत औऱ 20वीं सदी की शुरुआत के दौर की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए बुलबुल नाम की एक चुड़ैल पर कहानी लिखी गई है। जिसमें कई सारी अलग-अलग चीजों को दिखाया गया है। गीतकार-संवाद लेखक रहे अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक युवा लड़की बुलबुल की मासूमियत से लेकर उसकी ताकत तक के सफर को दिखाती है।

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी सीरीज पाताल लोक काफी चर्चा में रही थी। सीरीज में जयदीप अहलावत ने इंस्पेटक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था। सीरीज के फिल्माए गए सीन्स और स्क्रिप्ट को लेकर भी काफी चर्चा रही थी, अब देखना ये है कि आज से स्ट्रीम की जा रही बुलबुल उस दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

ये भी पढ़ें- सिर पर गमछा, हाथ में फावड़ा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे गांव में कर रहे खेती, वीडियो

#Bulbbul #OTT Platform #bulbul #नेटफ्लिक्स #anushka sharma film #anushka sharma film bulbbul #anushka sharma production #bulbbul film #bulbbul release date #film production #Netflix film Bulbbul #अनुष्का शर्मी #फिल्म बुलबुल
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe