/mayapuri/media/post_banners/4e5c2351389fea46d5bb1c1cdfaa4bdf03d383daf989ef97a2ef668868e01498.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और इंडियन क्रिकेटर की महेन्द्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) से काफी पुरानी जान पहचान हैं. दोनों को अक्सर साथ में भी देखा जाता रहता है. अब आप ये सोच रहे होंगे की दोनों ही अलग अलग प्रोफेशन में हैं तो इनकी दोस्ती कहां और कैसे हुई. आपको बता दें कि इनकी दोस्ती कुछ समय की नहीं बल्कि बचपन के दिनों से ही एक दूसरे की अच्छी दोस्त है और अब वह दोनों ही इंडियन क्रिकेटर्स की पत्नियां भी है.
/mayapuri/media/post_attachments/3cb36e245a35a9a7e8939b42b0469c0f6f97e66b744eec98c0006099f82aff34.jpg)
अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी की यहां हुई दोस्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी की दोस्ती स्कूल के दिनों में ही हुई थी. अनुष्का के पिता रिटायर कर्नल अजय कुमार शर्मा की उन दिनों असम में पोस्टिंग थी. उन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सेंट मैरी स्कूल में पढ़ती थीं. यह वही स्कूल है जहां साक्षी धोनी भी पढ़ती थी. स्कूल की पढ़ाई पूरी करनें के बाद अनुष्का शर्मा अपने एक्टिंग करियर की ओर अपना रुख कर लिया वहीं साक्षी धोनी ने होटल मेनेजमेंट का कोर्स किया. जिसके बाद साल 2010 में साक्षी ने क्रिकेटर धोनी से शादी कर ली और साल 2017 में अनुष्का और विराट कोहली (Virat Kohli) भी शादी के बंधन में बंध गए.
/mayapuri/media/post_attachments/2e307659f06f959334450afbc446d9187f4eacf3976ccb3aa41571a59b19dc00.jpg)
अनुष्का शर्मा ने खोला पुरानी पहचाना का राज
अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में साक्षी धोनी के बारे में बताया एक्ट्रेस ने कहा कि साक्षी और मैं असम के एक छोटे शहर में एक साथ रहते थे, जब साक्षी ने मुझे बताया कि वह कहां रहती थी. तो मैनें कहा कि मैं भी वहां रह चुकी हूं. फिर उसने कहां कि मैं इस स्कूल में पढ़ती थी तो मैनें कहा कि मैं भी वहीं पढ़ती थी. फिर मुझे एक तस्वीर मिली जिसमें साक्षी परी जैसे कपड़े पहने हुए थी और मैंने घाघरा पहना था.
/mayapuri/media/post_attachments/b9a6dbfecea9c66dcd76a1798fe4f193e8f3aa3edffe585b952134f66bc543b2.jpg)
अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रंट
अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) में नज़र आने वाली है. यह फिल्म पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के बायोपिक हैं. इस फिल्म से अनुष्का शर्मा लगभग 4 साल बाद फिल्मों में वापसी करेंगी. एक्ट्रेस को आखिरी बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म ‘जीरो’ (Zero) में देखा गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/8349f21c004344e5a79236024034dae3e2a33741f35e0070133ea987be1455cb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)