/mayapuri/media/post_banners/58681a435d90e28cb5c64d41a38be37406516b27b9b828290649f3ab9f1d890d.jpg)
अपारशक्ति खुराना ने फनी फोटो शेयर कर बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के बीच कपल कैसे करें रोमांस
कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग। इसी के जरिए कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सकता है। लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर कोरोना काल में अपने प्यार का इजहार कैसे किया जाएगा। इस सवाल का जवाब दिया है बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने। अपारशक्ति खुराना ने अपनी नई फिल्म 'हेलमेट' के एक सीन के जरिए बता दिया है कि कोरोना काल में क्या-क्या बदलने जा रहा है। अपारशक्ति की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फनी तस्वीर
अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'हेलमेट' के एक सीन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अपारशक्ति और प्रनुतन रोमांस कर रहे हैं। अब यही पर ट्विस्ट देखने को मिलता है। दरअसल अपारशक्ति खुराना ने कोरोनाकाल के बीच बताया कि आने वाले वक्त में स्क्रीन पर रोमांटिक सीन्स कैसे दिख सकते हैं। अपारशक्ति ने दूसरी जो तस्वीर शेयर की है उसमें अपारशक्ति और प्रनुतन ने फेस शील्ड पहन रखी है।
सोशल डिस्टेंसिंग के बीच कपल कैसे करें रोमांस
इस फनी तस्वीर को शेयर करते हुए अपारशक्ति कैप्शन में लिखते हैं, 'अच्छा हुआ कि फिल्म का ये सीन कोरोना के आने से पहले शूट कर लिया गया। अगर ये आज के टाइम में शूट होता तो हमें प्रोटेक्शन की जरूरत पड़ जाती। बता दूं कि प्रोटेक्शन का मतलब मास्क है। आप लोग भी क्या-क्या सोचने लगते हैं।' उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दे , एक्टर अपारशक्ति खुराना की नई फिल्म 'हेलमेट' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनुतन बहल अपारशक्ति के अपोजिट लीड रोल प्ले कर रही हैं। हालांकि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही हो चुकी है। फिल्म 'हेलमेट' का निर्देशन सतराम रमणी ने किया है।
ये भी पढ़ें– मौनी राय कर रही हैं सुशांत सिंह राजपूत को याद, शेयर की थ्रोबैक फोटो