अर्जुन कपूर के बर्थडे पर बहन अंशुला ने लिखा इमोशनल कर देने वाला मैसेज

author-image
By Sangya Singh
New Update
अर्जुन कपूर के बर्थडे पर बहन अंशुला ने लिखा इमोशनल कर देने वाला मैसेज

आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अर्जुन कपूर आज 35 साल के हो गए हैं। भाई अर्जुन कपूर के बर्थडे पर उनकी बहन अंशुला कपूर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट लिखी है। अंशुला ने अपने भाई के बर्थडे के मौके पर उनके लिए एक बेहद इमोशनल कर देने वाला मैसेज इंस्टाग्राम पर लिखा है। आपको बता दें कि अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला को बहुत प्यार करते हैं। दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं। अर्जुन और अंशुला बॉलीवुड में बेस्ट भाई-बहन की जोड़ी के तौर पर जाने जाते हैं।

मैं दुनिया की सबसे ज्यादा खुशहाल बहन हूं

अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,'हैप्पी बर्थडे अर्जुन। मेरी सांस लेने की वजह तुम हो, मेरे सबसे पसंदीदा शख्स और मेरी लाइफ में तुम सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण शख्स हो। वो शख्स जिसके प्यार में कोई बंधन नहीं, वो शख्स जिसने मुझे फील करवाया कि मैं दुनिया की सबसे ज्यादा खुशहाल बहन हूं। भाई, तुम मेरी मजबूती की वजह हो जिसके साथ मैं हमेशा उठती हूं। तुम मेरे गार्जियन, मेरे प्रोटेक्टर, मेरे पैरेंट, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरा विश्वास और मेरी लाइफलाइन हो।'

'तुमने मेरी एक पिता की तरह देखभाल की, यहां तक जब तुम भी बच्चे थे, तब भी तुम मेरे लिए वही शख्स थे। जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब तुमने मुझे मजबूती दी। तुमने मुझे गिरने से पहले ही संभाला, तुमने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ें, दोबारा कैसे उठें, कैसे अपना सिर ऊंचा रखें और हंसे। तुमने मेरा आग के दौरान और हमारे रास्ते आने वाली आंधी के दौरान मेरा हाथ पकड़े रखा। मुझ पर तुम्हारे विश्वास में और मेरे प्रति तुम्हारे प्रेम में अटूट विश्वास है।'

तुमने हमें कभी भी माँ को भूलने नहीं दिया

अंशुला ने आगे लिखा, 'तुमने हमें कभी भी माँ को भूलने नहीं दिया है, लेकिन तुम मुझे हर चीज का एहसास करवाते रहे, यहां तक की उन्हें खोना भी और आप मुझे हर बार उन्हें कम याद दिलाने की क्षमता रखते हैं, मुझे लगता है कि मैं उनके बिना सांस नहीं ले सकती। आपने मुझे सितारों के तहत सब कुछ दिया है - इससे भी ज्यादा, जो मैं माँगती हूँ, शायद उससे भी ज्यादा दिया है- और पता नहीं कैसे तुम हमेशा जानते हैं कि मुझे क्या चाहिए, इससे पहले कि मुझे पता चले मेरी क्या जरूरत है। एक बात और तुम मेरा घर हो और मेरे लिए तुम्हारा प्यार मुझे विश्वास दिलाता है कि मैं प्यार के लायक हूं।'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर किया वीडियो

#Anshula Kapoor emotional note #बोनी कपूर #Social Media #अर्जुन कपूर #bollywood #अंशुला कपूर #arjun kapoor #अंशुला कपूर इंस्टाग्राम #Boney Kapoor #अर्जुन कपूर बर्थडे #most favourite human #Mona Kapoor #Arjun Kapoors sisters special post #Arjun Kapoors birthday #Arjun Kapoor sister Anshula Kapoor #anshula kapoor #Arjun Kapoor birthday
Latest Stories