/mayapuri/media/post_banners/96425633abca01520be90dc47c64991e27773cc7a4dce15ed93c7100e2a6361e.jpg)
अर्जुन कपूर ने पोस्ट में बताया, मां को याद करते थे सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड गहरे सदमे में है। दूसरी तरफ उनके खुदकुशी जैसे खौफनाक कदम उठाने पर अब कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत पर दुख जता रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कुछ समय पहले हुए सुशांत सिंह राजपूत से अपनी बातचीत की चैट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अर्जुन कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई चैट को शेयर करते हुए ये भी बताया है कि सुशांत अपनी मां को बहुत याद करते थे।
मैं भी वो दर्द महसूस कर सकता हूं
अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ की रिलीज के वक्त सुशांत सिंह से बात की थी। अर्जुन ने सुशांत को फिल्म के लिए बधाई दी। उस वक्त दोनों के बीच हुई चैट की एक फोटो शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने लिखा, 'केदारनाथ की रिलीज के एक हफ्ते बाद जब पूरी टीम सेलिब्रेट कर रही थी, तो वो अपनी मां को मिस कर रहे थे। मैं उन्हें उतने अच्छे से नहीं जानता पर यशराज फिल्म्स, इवेंट्स, स्क्रीनिंग्स के दौरान उससे मिला था। मैं कहने का मतलब ये नहीं कि ये कदम उठाने के पीछे मैं उसकी भावनाओं को समझ रहा हूं। लेकिन मैं भी वो दर्द महसूस कर सकता हूं, जो सुशांत ने अपनी मां को खोने और उनके खालीपन की वजह से महसूस किया था।‘
तुम्हें शांति मिल गई होगी
'मैं उम्मीद करता हूं कि तुम एक अच्छे और खुशनुमा जगह मौजूद हो मेरे दोस्त। उम्मीद करता हूं कि तुम्हें शांति मिल गई होगी। आज जो कुछ भी हुआ उसे हम लोग समझने और ढूंढ़ने की कोशिश करेंगे। मैं बस उम्मीद करता हूं कि जब ये तमाशा बंद होगा और हम एक समाज के तौर पर सामने आएंगे तो हमें इस बात का एहसास हो कि तुमने ये कदम किसी एक कमजोर पल की वजह से नहीं उठाया बल्कि बहुत सारी भावनाओं के सीमा पार करने की वजह से उठाया है, जो कि एक इंसान को परिभाषित करता है उसके प्रोफेशन से परे होकर। आराम करो मेरे प्यारे भाई सुशांत। आशा करता हूं कि तुम शांति में होगे।'
ये भी पढ़ें- फांसी पर लटकने से हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत, आ गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट