/mayapuri/media/post_banners/5e075c727b5d871b8d45c2d3164fbd70c1904b77c96eaa434db484f5ea9003f2.jpg)
बायोपिक बनाने को लेकर मना करते हुए आशा भोसले ने कहा, 'हमारा जीवन निजी, मैं नहीं चाहूंगी कि हम एक फिल्म का विषय बने
मशहूर संगीतकार लता मंगेशकर और आशा भोसले दोनों बहनें ही संगीत जगत की महान हस्तियां हैं। दोनों ने भारतीय संगीत को काफी योगदान दिया है। दोनों दिग्गज गायिकाओं पर किताबें लिखी गई हैं, इसलिए क्या आशा चीजों को अगले स्तर पर ले जाते हुए उनके बारे में किसी को कोई बायोपिक बनाने दे सकती हैं? लेकिन बॉलीवुड में चल रहे बायोपिक के दौर के बीच संगीतकार आशा भोसले ने अपनी बायोपिक बनाने से मना कर दिया है।
एक फिल्म का विषय नहीं बनना चाहूंगी
Source - Imbd
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने बताया, 'लता दीदी (lata mangeshkar) और मैं शायद ही कभी संगीत पर चर्चा करते हैं। हम एक परिवार हैं और हम रोजमर्रा की बहुत सामान्य चीजों की बात करते हैं। हमारा जीवन निजी और व्यक्तिगत है, जहां तक मेरा सवाल है मैं नहीं चाहूंगी कि हम एक फिल्म का विषय बनें।' वर्तमान में अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रहीं दोनों बहनों में से छोटी बहन आशा ने कहा, 'वह (लता दीदी) 90 साल की हैं और अपने जीवन व परिवेश के साथ शांति में हैं।'
लॉकडाउन में खुद को रख रही हैं बिजी
लॉकडाउन के दौरान खुद को व्यस्त रखने को लेकर आशा ने कहा, 'मैं अपनी गायकी कर रही हूँ। घर पर व्यायाम करना, नए पकवान बनाना, फिल्में देखना और परिवार के साथ समय बिता रही हूं। मैंने अपने नए यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया। दूसरे शब्दों में कहूं, तो मैं खुद को बहुत व्यस्त रख रही हूं।'
Source - Pinterest
वह म्यूजिक कंपोज (संगीत की रचना) भी कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कई धुनों की रचना की है, लेकिन मैंने गीत नहीं लिखे हैं। इसके बारे में मैं प्रसून जोशी और जावेद अख्तर से कह सकती हूं, ताकि फिर इसे रिकॉर्ड करके अपने यूट्यूब पर शेयर कर सकूं।' उन्होंने 1960 से लेकर 1990 के दशक तक कई हिट रचनाएं करने वाले अपने दिवंगत पति का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरे पास दिवंगत श्री राहुल देव बर्मन (R. D. Burman) की अपने पीछे छोड़ी गई कई महान धुनें हैं।'
आशा भोसले ने लॉकडाउन के बीच हाल ही में प्रशंसकों के साथ संवाद करने और अपने जीवन के कई दिलचस्प पहलुओं को उजागर करने के लिए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। 86 वर्षीय आशा ने कहा, 'मेरी पीढ़ी से कोई नहीं है, जो अब उस युग का वर्णन कर सके। मेरा पहला गाना ब्रिटिश भारत में साल 1943 में रिकॉर्ड किया गया था। मैंने भारत का विभाजन देखने के साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध, कई महामारियों और संघर्षों वाला काल देखा है। इसलिए यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताने के लिए कई किस्से हैं।