Ashish Vidyarthi Wedding: 60 साल की उम्र में प्यार में पागल हुए Ashish Vidyarthi, कर बैठे शादी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ashish Vidyarthi Wedding

Ashish Vidyarthi Wedding: हिंदी सिनेमा में खलनायक का किरदार निभाने वाले दिग्गज बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में (Ashish Vidyarthi Wedding) शादी कर ली है. आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने गुरुवार को सादे समारोह में असम की रूपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की. इस खबर को सुनकर फैंस और सेलेब्स लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

आशीष विद्यार्थी ने असम की रूपाली बरुआ से की शादी

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से असम की रूपाली बरुआ से शादी कर ली. इस जोड़े ने गुरुवार, 25 मई को अपने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की.आशीष विद्यार्थी ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा कि, 'जिंदगी के इस पड़ाव पर रूपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की है और शाम को गेट-टुगेदर करेंगे".

कई फिल्मों में आशीष विद्यार्थी ने किया काम

19 जून, 1962 को केरल में जन्में आशीष विद्यार्थी इस उद्योग के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने न केवल हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों में उन्हें अक्सर विलेन बनकर लोगों में डर पैदा करते देखा गया था. वहीं आशीष विद्यार्थी हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित, जानवर, कहो ना प्यार है, बिच्छू, जोरू का गुलाम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Latest Stories