Saumya Tandon ने कश्मीर को लेकर किया खुलासा, कहा- 'पहले ये शहर काफी सुरक्षित नहीं था'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Saumya Tandon

Saumya Tondon: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन (Saumya Tondon) चर्चाओं में बनी रहती हैं. इसी बीच सौम्या टंडन इन दिनों कश्मीर में शूटिंग को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं सौम्या टंडन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर (Saumya Tandon Vacation In Kashmir) गई हुई हैं. इस बीच सौम्या टंडन ने कश्मीर को लेकर खुलासा किया हैं.

कश्मीर को लेकर बोली सौम्या टंडन (Saumya Tandon On Kashmir) 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौम्या टंडन ने कश्मीर के बारे में बात की हैं. वहीं ग्रेटर कश्मीर से बात करते हुए सौम्या टंडन ने कहा, "मैं देख सकती हूं कि पिछली बार जब मैं यहां आई थी तब से पर्यटन में काफी सुधार हुआ है. पिछली बार मैं डाउनटाउन नहीं जा पाई थी क्योंकि मैं इस धारणा के तहत थी कि डाउनटाउन बहुत सुरक्षित नहीं है. लेकिन मैंने वहां इसे शूट किया. समय, और मैंने देखा कि यह असली कश्मीर है". सौम्या टंडन ने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया कि वह अपनी खुद की कुछ परियोजनाओं पर काम कर रही है और उन्हें शूट करने के लिए कश्मीर उनकी जगहों की लिस्ट में नंबर एक है. यह दावा करते हुए कि कश्मीर उनके दिल के सबसे करीब है, सौम्या ने कहा, “मुझे हर मौसम में इस जगह पर आने का मन करता है. पहले, मैं यहां सर्दियों में आई थी और अब मैं यहां गर्मियों में हूं. लोग अब मुझसे कह रहे हैं कि पतझड़ में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है. कश्मीर के लोग बहुत स्वागत कर रहे हैं इसलिए मैं अपने सभी दोस्तों को सुझाव दूंगी कि यूरोप या किसी अन्य विदेशी देश में जाने के बजाय कृपया कश्मीर की कच्ची सुंदरता को देखने आएं.

कई सीरियल को होस्ट कर चुकीं हैं सौम्या टंडन 

सौम्या टंडन सबसे पहले टीवी सीरियल 'ऐसा देश है मेरा' में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी' में भी काम किया. सौम्या टंडन कई टीवी शोज को भी होस्ट कर चुकी हैं. वह 'मल्लिका-ए-किचन', 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन' और 'डांस इंडिया डांस' सहित कई टीवी शो की होस्ट भी रह चुकी हैं.  

Latest Stories