आशुतोष राण (Ashutosh Rana) एक इंडियन एक्टर, डायरेक्टर, और राइटर हैं. आशुतोष राण फिल्मों के अलावा टेलीविजन में भी काम कर चुके हैं. एक्टर तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने फिल्म 'दुश्मन' और 'संघर्ष' के लिए दो फिल्मफेयर अवार्ड भी जीते हैं. दो ही अवॉर्ड एक्टर ने नेगेटिव रोल के लिए जीते है. साथ ही फिल्मों में एक्टर अपनी नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं.
आशुतोष राणा को फिल्म 'दुश्मन' के बाद बॉलीवुड में खास पहचान मिली. इस फिल्म में एक्टर ने एक साइक्लोजिकल किलर की भूमिका निभाई थी. आशुतोष को फिल्मों में ज्यादातर विरोधी भूमिका दी जाती रही है. साथ ही कुछ फिल्मों में सहायक भूमिका भी निभा चुके हैं. एक्टर ज्यादतर महेश भट्ट की फिल्मों में नज़र आते हैं. एक्टर करण जौहर की फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुलहनियां' में आलिया भट्ट के पिता की भूमिका निभाई.
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) हिंदी फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं. अनुभव सिन्हा ने बॉलीवुड में बहुत सी बेहतरीन फिल्मे दी हैं. जैसे 'रा.वन', 'तुम बिन', 'मुल्क', 'ऑर्टिकल15'. 'थप्पड़' और 'भीड़' शामिल हैं.
हाल ही में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha), अशुतोष राणा(Ashutosh Rana) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया की फिल्म 'भीड़' की शूटिंग के दौरान आशुतोष राणा ने अनुभव सिन्हा को लोकतंत्रिक तानशाह की तरह बताया. अनुभव सिन्हा ने इस बात को विस्तार से बताते हुए कहा की ''अशुतोष को लगता है कि सिर्फ दिखाता हूं की लोकतंत्र हैं लेकिन मैं एक तानाशाह हूं क्योंकि जब राजकुमार राव को अपने सीन में कोई दिक्कत लगती हैं तो क्या अनुभव इसकी आज्ञा देते हैं कि आप देख लो, तो मै उसे बोलता हूं की देख लो कभी-कभी टाइम की कमी के कारण मना भी कर देता हूं अगर को जरुरी सीन नही होता है तो’’.
हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' आई हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा, पंकज कपूर जैसे दिग्गज कलाकार दिखे. फिल्म भारत में हुए कोरोना काल के लॉकडॉउन में मजदूरों के प्रवास करने की कहानी को दिखाने का प्रयास किया गया हैं. फिल्म को सरहाना के साथ- साथ आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है.