/mayapuri/media/post_banners/f4737e36c76b6a1d3b79f62770594efa65a04723ad0c2901337b2d7ed394a601.jpg)
'Doctor G' Trailer: आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (Doctor G) का ट्रेलर आज 20 सितंबर 2022 को रिलीज कर दिया गया हैं. फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर देखकर फैंस हंसी से लोट-पोट होते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘डॉक्टर जी’ 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी
/mayapuri/media/post_attachments/7db98808c18ee434d8e97f7b2c2b1b19b82c5417d81ffd3f0ce23d33795dd3fd.jpg)
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि, "स्त्री रोग विभाग की हर एक नारी, पढ़ेगी #DoctorG पे भारी". आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि, "स्त्री रोग विभाग की हर एक नारी, पढ़ेगी #DoctorG पे भारी". फिल्म 'डॉक्टर जी' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मरीज एक पुरुष गायनोकॉलजिस्ट से इलाज कराने के लिए घबराते हैं.इसमें आयुष्मान खुराना डॉ. उदय गुप्ता नाम के एक मेडिकल छात्र की भूमिका निभा रहे हैं.उदय एक आर्थोपेडिक सर्जन बनना चाहता है, लेकिन उसे गायनोकॉलजिस्ट की पढ़ाई करने के लिए मजबूर किया जाता है.लेकिन महिलाएं पुरुष गायनोकॉलजिस्ट को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं. फिल्म 'डॉक्टर जी' के ट्रेलर को देखकर फैंस आयुष्मान खुराना की एक्टिंग से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: Ayushmann Khurrana: Rakul Preet Singh कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'Doctor G' इस दिन होगी रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 'डॉक्टर जी' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा, फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह भी होंगी जो फिल्म में डॉक्टर नंदिनी की भूमिका निभाएंगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)