Advertisment

फिल्म 'हम' में अमिताभ बच्चन को देख अभिनेता बनने के लिए इंस्पायर हुए थे आयुष्मान खुराना, गुलाबो सिताबो की रिलीज के बाद शेयर किया खास नोट

author-image
By Chhaya Sharma
फिल्म 'हम' में अमिताभ बच्चन को देख अभिनेता बनने के लिए इंस्पायर हुए थे आयुष्मान खुराना, गुलाबो सिताबो की रिलीज के बाद शेयर किया खास नोट
New Update

आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए शेयर किया खास पोस्ट , कहा - मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं...

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' इस शुक्रवार अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। लॉकडाउन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म बन गई है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक तो हैं ही साथ ही आयुष्मान उभरते हुए नए सितारे हैं जो अपनी हर फिल्म में बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन करते हैं। अमिताभ और आयुष्मान को फिल्म गुलाबो सिताबो में पहली बार काम करते हुए देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। वहीं अब आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है।

फिल्म 'हम' में अमिताभ को देख इंस्पायर हुए थे आयुष्मान खुराना

फिल्म

Source - Instagram

गुलाबो सिताबो रिलीज होने के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने एक्टिंग के सफर को याद किया और खुद को अमिताभ बच्चन से प्रेरित बताया। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन। मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं है, बच्चन तो बस होते हैं। जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ के नीलम सिनमा में 'हम' देखी थी और बड़े से बच्चन को बड़े से पर्दे पर देखा था तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया।'

आयुष्मान खुराना ने आगे लिखा, 'मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज में हुआ था और यही वो जगह थी जहां ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ शूट हुआ था। उस दिन मुझे I have arrived वाली फीलिंग आ गई थी। अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होऊंगा। गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर ‘सह’ कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृति ऐसी थी की हमें एक दूसरे को बहुत ‘सहना’ पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं।

शूजित दा को किया धन्यवाद

आयुष्मान ने अपने डायरेक्टर शूजित दा को धन्यवाद देते हुए कहा - इस विसमयकारी अनुभव के लिए मैं शूजित दा का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया है। आप मेरे गुरू हैं, आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं। 'सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए।' -आयुष्मान

बता दें कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना दूसरी बार डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन फिल्म 'पीकू' में तो आयुष्मान खुराना फिल्म 'विकी डोनर' में नजर आए थे।

और पढ़ेंः टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां को हुआ कोरोना , वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल से की ये अपील

#Amazon Prime Video #Gulabo Sitabo #ayushmann khurrana movies #Amitabh Bachchan Movies #ayushmann khurrana instagram #amitabh bachchan twitter #ayushmann khurrana gulabo sitabo #ayushmann khurrana twitter #amitabh bachchan hum movies #ayushmann khurrana inspired by amitabh #Ayushmann Khurrana special not for amitabh #film hum #gulabo sitabo on amazon prime #Gulabo Sitabo Review #shoojit sirkar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe