पिता को खोने के बाद मां के साथ मुंबई लौटे Aparshakti और Ayushmann Khurrana By Asna Zaidi 06 Jun 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Ayushmann Khurrana With Family: बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का पूरा परिवार इस समय एक दर्दनाक दौर से गुजर रहा है. पिछले महीने उनके पिता इस दुनिया से चले गए थे, जिससे उनका परिवार अब तक बाहर नहीं निकला है. आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) हाल ही में अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. दरअसल, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना अपनी मां पूनम खुराना (Poonam Khurrana) के साथ चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचे हैं, जिसका ऑनलाइन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति अपनी मां के साथ आएं नजर View this post on Instagram A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla) आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना अपनी मां पूनम खुराना के साथ चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचे हैं. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में दोनों भाइयों को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वह अपनी कार की ओर बढ़े, उन्होंने अपनी मां पूनम का हाथ पकड़ लिया. इस दौरान अपारशक्ति ने भी अपनी मां से कुछ पूछा, जिस पर उन्होंने सिर हिलाया. वहीं ट्रेवल के दौरान पूनम ने ब्लैक एंड व्हाइट एथनिक वियर पहना था. आयुष्मान ने ग्रीन टी-शर्ट, ब्लैक पैंट और स्नीकर्स को चुना. उन्होंने चश्मा भी लगा रखा था. अपारशक्ति ब्लू टी-शर्ट, ट्राउजर और स्नीकर्स के ऊपर पीच शर्ट में नजर आए. दोनों ऐक्टर्स अपने साथ बैग कैरी किए हुए थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, "अपनों को खोने का गहरा दर्द देख सकता हूं. भगवान उन्हें खुश रखे." आयुष्मान खुराना ने पिता के लिखा इमोशनल नोट View this post on Instagram A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) आयुष्मान खुराना ने अपने पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए एक हार्दिक नोट लिखा. इंस्टाग्राम पर आयुष्मान ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मां का ख्याल रखना है और हमेशा साथ रहना है. पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से. पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे. आपकी परवरिश, प्यार, सेंस ऑफ ह्यूमर और सबसे खूबसूरत यादें. जय जय". https://www.instagram.com/reel/CrZ3FEYI_ED/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA== वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आएंगी. यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी. #Aparshakti Khurrana #Aparshakti Khurana #Ayushmann Khuranna #ayushmann khurrana emotional note #ayushmann khurrana father death #p khurana death news #p khurana demise #p khurana death #ayuhsmann khurrana's mother #p khurrana #poonam khurrana #Ayushmann Khurrana aparshakti Khurrana mother #Ayushmann Khurrana aparshakti Khurrana videos #Ayushmann Khurrana aparshakti Khurrana pics #Ayushmann Khurrana aparshakti Khurrana #Latest Bollywood photos #Bollywood Images #Latest Bollywood Photographs #Bollywood Photos #Ayushmann Khurrana हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article