/mayapuri/media/post_banners/93410699cd7a48812cc9adcd3d6cecd26582f3990271872016984e673e595ea1.jpg)
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) मॉडल हिंदी और भारतीय एक्ट्रेस हैं. तापसी ने अपने फिल्मी करियर मे कई भारतीय भाषाओं में फिल्में की हैं. जैसे तमिल तेलुगु,मलयालम और हिंदी.
फिल्मों में एक्टिंग करनें से पहले तापसी एक सॉफटवेयर के क्षेत्र में करती थी.तापसी ने साल 2010 में राघवेंद्र राव की तमिल फिल्म झुम्माण्डि नादां से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम रखा.आगे चलकर तापसी को फिल्म पिंक,बेबी और नाम शबाना के लिए खूब सराहा गया.
तापसी ने साल 2021 में स्पोर्ट्स ड्रामा रश्मि रॉकेट और हसीन दिलरुबा में आपनी एक्टिंग से अपनी फैन फोलोइग बढ़ा ली हैं.एक्ट्रेस के फिल्मों में अलग-अलग अदांज को फैंस काफी पसंद करते हैं.और एक्ट्रेस को आगे भी इसी तरह के अलग किरदारों को निभाते हुए देखना चाहते हैं.
तापसी पन्नू ने ललन टॉप में दिए एक इंटरव्यू में तापसी अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग के दौरान जो सीखा वो सब शेयर करते हुए बातती हैं कि बच्चन सर मुझसे ऐसे ही बात करते थे जैसे वो अपने बाकी को-एक्टर के साथ करते थे.मुझे कभी नही कहां मैं बताता हूं ये ऐसे करके देखो. ऐसा कभी नही कहा.इसके बाद तापसी बताती हैं कि अगर डायरेक्टर ने बोल की सर ये वाला नही हो रहा ठीक आप ऐसे करों तो वो हां ठीक हैं.
तापसी अमिताभ बच्चन के बारे में और भी बाते शेयर करते हुए कहती हैं कि मैनें उन्हें मॉनिटर चैक करते हुए नही देख कभी उस उम्र में आकर सिखने की इच्छा दिखाई देती थी अपने को-एक्टर से चाहे वह कितना भी छोटा हो आपसे आप उससे कुछ न कुछ सिखते रहते हैं.ये चीज मैने पिंक और बदला की शूटिंग के दौरान सर से सिखी थी.
एक्ट्रेस इस साल एक बार दोबारा एक नए अंदाज में फैंस को चौकानें वाली हैं. साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा के अगले सिक्वल में नज़र आने वाली हैं जिसका नाम है फिर आई हसीन दिलरुबा. इस के साथ वह शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी फिल्म में काम करती दिखेंगी.