लॉकडाउन के बीच जानें उन फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग एक कमरे या घर में ही हुई By Chhaya Sharma 27 Mar 2020 | एडिट 27 Mar 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर 21 दिन लॉकडाउन के बीच जानें उन फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग महज एक कमरे या घर में ही हुई 21 दिन के इस लॉकडाउन में सभी को अपने घरों में रहना है और इस दौरान सभी या तो सोशल मीडिया ,टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा अपने मनोरंजन के लिए लेना पड़ रहा है। फिल्मी सितारों की बात करें तो कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें घर में ज्यादा रहने की आदत नहीं है और वे एक बिजी लाइफ जीना पसंद करते है। मगर जरा सोचिए कि जहां एक तरफ कई सारे लोगों के लिए हफ्ता भर घर में घुसे रहना मुश्किल हो जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में भी हैं जिनकी शूटिंग महज एक कमरे या फिर एक घर के अंदर हुई है। तो आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते है 1. रोप (Rope) Source - Alamy दुनिया के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक माने जाने वाले डायरेक्टर एल्फर्ड हिचकॉक ने साल 1948 में रोप नाम की अद्भुत फिल्म बनाई थी। माना जाता है कि इस फिल्म के साथ उन्होंने कई सारे एक्सपेरिमेंट्स करने की कोशिश की थी। इस पूरी फिल्म की शूटिंग एक कमरे में हुई थी और इस फिल्म में एक 10 मिनट का सीन था जिसे बिना किसी कट के एक ही टेक में लिया गया था, ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2. द मैन फ्रॉम अर्थ (Man from earth) Source - Pinterest साल 2007 में ये साइंस फिक्शन की फिल्म द मैन फ्रॉम अर्थ को बनाया गया था। फिल्म की कहानी एक ऐसे यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की थी जो खुद को 14000 साल पुराना बताता है। पूरी फिल्म की शूटिंग मात्र एक ही घर के अंदर की गई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। 3. 12 एंग्री मैन (12 Angry Men) Source - Pinterest साल 1957 में ये ऐतिहासिक फिल्म 12 एंग्री मैन बनाई गई थी। फिल्म काफी क्लासिक थी ,कत्ल के केस में दोषी साबित हुए एक शख्स को क्या सजा दी जानी चाहिए इसे लेकर ज्यूरी के 12 सदस्य एक ही कमरे में बैठ कर विचार-विमर्श करते नजर आए। फिल्म 96 मिनट की थी और बाहर का शूट केवल 3 मिनट का ही था। 4. एक रुका हुआ फैसला (Ek Ruka Hua Faisla) Source - Alamy साल 1986 में अनु कपूर और पंकज कपूर की ये फिल्म आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है। फिल्म 12 एंग्री मैन का रीमेक थी, इसमें थियेटर के कई सारी एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग और शानदार कॉमिक सीन्स से दर्शकवर्ग को पूरी तरह से बांध दिया था। 5. कौन (Kaun ) Source - Cinestaan मनोज बाजपेई की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म काफी सारे लोगों को पसंद आ चुकी है। रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इस मूवी में मनोज बाजपेई के साथ उर्मिला मातोंडकर भी थी। इस पूरी फिल्म की शूटिंग भी घर में ही की गई थी। 6. देवी (Devi) Source - Youtube हाल ही में एक शार्ट ड्रामा फिल्म ''देवी''(2020)भी रिलीज़ हुई थी , महज 13 मिनट की इस फिल्म को एक कमरे में ही शूट किया गया है। ये फिल्म 9 महिलाओं की कहानी है, जो अलग-अलग परिस्थितियों के निकलकर एक ऐसी जगह आ पहुंची है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। ये भी पढ़ें– कोरोनावायरस पर इमरान हाशमी का फूटा गुस्सा, ट्विटर पर ऐसे निकाली भड़ास #bollywood movies #covid 19 #Lockdown #Devi #coronavirus #Lockdown in India #12 angry men #ek ruka hua faisla #kaun #man from earth #rope हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article