Advertisment

Bhalchandra Kulkarni Death: मराठी एक्टर भालचंद्र कुलकर्णी का 88 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
Bhalchandra Kulkarni
New Update

Bhalchandra Kulkarni Death: दिग्गज मराठी फिल्म एक्टर भालचंद्र कुलकर्णी (Bhalchandra Kulkarni) का 18 मार्च 2023 का निधन हो गया है.   भालचंद्र कुलकर्णी ने 88 साल की उम्र में (Bhalchandra Kulkarni passes away) अंतिम सांस ली. मराठी सिनेमा में भालचंद्र कुलकर्णी का योगदान बहुत बड़ा है, उन्होंने कई फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाईं. उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. वहीं भालचंद्र कुलकर्णी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं. 

भालचंद्र कुलकर्णी ने अपने जीवन में की कई फिल्में (Bhalchandra Kulkarni Film)

आपको बता दें कि भालचंद्र कुलकर्णी (Bhalchandra Kulkarni) ने 'झुंझ तुझे मांझी', 'हल्द रुसली कुंकू हसले', 'जवायची जाट' जैसी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 1984 में आई फिल्म 'कुलस्वामिनी अंबाबाई' का गाना 'चंगभलन राम चंगभालन, देवा ज्योतिबा चंगभालन' बहुत लोकप्रिय हुआ. वहीं भालचंद्र कुलकर्णी अखिल भारतीय फिल्म निगम के निदेशक थे. फिल्म कॉर्पोरेशन ने उन्हें चित्रभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. जनकवि पी. उन्हें सवाला राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें 'ब्रांड कोल्हापुर ' की ओर से जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  यह उनका आखिरी पुरस्कार था.

भालचंद्र कुलकर्णी ने शिक्षक के रूप में भी किया था काम

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि भालचंद्र कुलकर्णी  फिल्म निगम के सांस्कृतिक, फिल्म और आंदोलनकारी कार्यों में भी एक्टिव थे. जयाप्रभा स्टूडियोज को बचाने की लड़ाई में शालिनी सबसे आगे थीं. उन्होंने कुछ समय के लिए एक शिक्षक के रूप में काम किया था.

#Marathi actor Bhalchandra Kulkarni passes away at age of 88 #Marathi actor Bhalchandra Kulkarni #Bhalchandra Kulkarni #Marathi actor Bhalchandra Kulkarni death #Bhalchandra Kulkarni died #Bhalchandra Kulkarni dies #Bhalchandra Kulkarni passes away #Marathi news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe