/mayapuri/media/post_banners/6cb68253f37a1c4c8998f0493cbdbb6eecc221a4194d5e525a1f23d557a72bda.jpg)
अर्चना गौतम दुबई में काफी इंजाय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस दुबई के कुछ टूरिस्ट प्लेस पर घूमती नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही अर्चना नें अपनी इस फोटो एल्बम को दुबई की मस्ती का कैप्शन दिया हैं.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 मे भाग लिया था, लेकिन वह विनर नहीं बन पाई थीं.इसके बावजूद अर्चना को लोगों ने काफी पंसद किया और अर्चना फेमस हो गईं.एक्ट्रेस इस समय दुबई में है.वहां पर वह मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
तस्वीरों में एक्ट्रेस एक साटन ग्रीन को-ऑर्डिन ड्रेस में पोज देती दिख रही हैं. यही नहीं अर्चना ने बुर्ज खलीफा और दुबई के समुद्र तटों पर घूमते हुए तस्वीरें और रिल शेयर की हैं. एक दिन पहले भी एक्ट्रेस ने एक ब्रीज़ी ब्रालेट और प्रिंटेड ड्रेस में अपनी चिल करते हुई तस्वीर शेयर की थी.
/mayapuri/media/post_attachments/f58b2ef129b51be4e3e1f871f9f909fbde7a40f84cb8523b8fefab5f224b7d44.jpg)
अर्चना एक अवॉर्ड के लिए दुबई गई थी. एक्ट्रेस ने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था और अवॉर्ड लेते समय वह स्टेज पर मुस्कुराती दिख रही थी.इसी के साथ अर्चना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि 'कहा जाता है कि कुछ पाना नामुमकिन नहीं हैं देखो मैंने आज ये हासिल कर लिया है'. इसके बाद अर्चना को कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में बधाई दी. जिसमें देवोलीना और अली मर्चेंट भी शामिल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d32e28faae3246c0d9f17171c82b69e97844fcb62b37f56904859e5e175fcf09.jpg)
एक्ट्रेस फिल्म और टीवी जगत में काम करने के साथ-साथ नेशनल कांग्रेस पार्टी की नेता भी हैं.