दोहा कतर में रहने वालीं 13 साल की नन्ही सी फैन को एक्टर अजय देवगन ने किया बर्थडे विश
भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर दोहा कतर में रहने वाली 13 साल की आमना का जन्मजिन उस पल और भी खास हो गया। जब उन्हें उनके फेवरेट एक्टर अजय देवगन ने बर्थडे विश किया।
अजय देवगन ने आमना के जन्मदिन पर उनके बेहतर ज़िंदगी की शुभकामनाएं दीं। और इस नन्ही सी प्यारी बच्ची के जन्मदिन को स्पेशल बना दिया।
अजय देवगन की फैन है आमना
यूं तो अजय देवगन करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं लेकिन आमना थोड़ी खास फैन इसलिए भी है क्योंकि वो एक स्पेशल चाइल्ड है। जो ऑटिज़्म जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। आमना किसी बात पर कुछ भी रिएक्ट नहीं करती लेकिन इस मासूम को भारतीय एक्टर अजय देवगन बहुत पसंद हैं। अभिनेता के गानों को सुनना वो काफी पसंद करती हैं और ज्यादातर उन्ही के गाने सुनती हैं और फिल्में देखती हैं। 2017 में जब आमना का 10वां बर्थडे था। तो उनकी मां नाज़िया मजीद ने ट्विटर के ज़रिए अजय से अपनी बेटी को विश करने की रिक्वेस्ट की थी। और बताया था कि उनकी बेटी एक स्पेशल चाइल्ड है। जिस पर अभिनेता ने आमना को अपनी शुभकामनाएं दी थी। उन्होने लिखा था - आपकी ज़िंदगी हमेशा आपकी प्यारी सी मुस्कान ने भरी रहे। हैप्पी बर्थडे आमना
इस साल भी अजय ने आमना को किया विश
वहीं इस साल भी एक्टर अजय देवगन आमना को विश करना नहीं भूले। उन्होने अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं आमना और उनके परिवार को दी। आमना का जन्मदिन हर साल 3 मई को आता है।
क्या होता है ऑटिज़्म
ऑटिज्म एक मानसिक बीमारी है जिसके लक्षण बचपन में ही दिखाई देने लगते हैं। ऑटिस्टिक बच्चों का विकास सामान्य बच्चों से काफी धीरे होता है। जन्म से लेकर तीन वर्ष की आयु तक ये रोग बच्चों में विकसित होता है जो बच्चे के मानसिक विकास में रुकावट डालता है। आमना भी ऐसी ही बीमारी को झेल रही हैं।