Advertisment

साइबर बुलिंग के खिलाफ एकजुट हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, सोशल मीडिया पर #IndiaAgainstAbuse हुआ ट्रेंड

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
साइबर बुलिंग के खिलाफ एकजुट हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, सोशल मीडिया पर #IndiaAgainstAbuse हुआ ट्रेंड

साइबर बुलिंग के खिलाफ एक्ट्रेस सोनम कपूर से लेकर दीया मिर्जा-कोंकणा सेन तक ने कहा- Enough is Enough!

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर ट्रोलर्स का शिकार होना ही पड़ता है। ऐसे में ये स्टार्स कई बार इस तरह की चीजों को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन अब ये सिलसिला ट्रोलिंग से कहीं ज्यादा आगे निकलकर साइबर बुलिंग की शक्ल लेने लगा है। सेलेब्स को सोशल मीडिया के जरिए भद्दे कमेंट्स के साथ ही यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी है। जिसे देखकर अब ये सितारे भी परेशान हो गए हैं। अब सभी ने एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की ठानी है। जिसके बाद आज दिनभर #IndiaAgainstAbuse सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा।

ऑनलाइन उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज

इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस एकजुट हो गई हैं। सभी ने मिलकर सोशल मीडिया पर अब एक मुहिम छेड़ दी है। जिसके जरिए सेलेब्स अब साइबर बुलिंग के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। इस मुहिम के तहत एक्ट्रेसेस ना केवल बुलिंग के खिलाफ ट्वीट कर रही हैं, बल्कि एक ऑनलाइन पेटिशन का भी समर्थन कर रही हैं।

इस मुहिम के तहत एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बहुत हो गया। अब समय आ गया है कि रोजाना ऑनलाइन महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न को रोका जाए। मेरे साथ जुड़िए और #IndiaAgainstAbuse का साथ दीजिए।'

?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा न लिखा, 'बहुत हो गया। ये समय है टारगेट कर महिलाओं को रोजाना ऑनलाइन अब्यूज और हैरेस करने वालों को खत्म करने का। मेरे साथ जुड़िए और #IndiaAgainstAbuse का साथ दीजिए।'

?

इस मुहिम का समर्थन एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भी किया है। उन्होंने भी दीया और सोनम की तरह ही ट्वीट किया है। और लोगों से इस मुहिम को समर्थन देने की अपील की है। इसके अलावा एक्ट्रेस अहाना कुमरा भी इस मुहिम का समर्थन करती नजर आईं।

?

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में पाताल लोक फेम एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को सोशल मीडिया पर यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी मिली। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती भी ऐसे मामले में केस दर्ज करा चुकी हैं। ये सभी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अब इस याचिका के जरिए सोशल मीडिया के नियमों में बदलाव करने की मांग कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस कंगना रनौत बोलीं,-सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में अपने दावे साबित नहीं कर पाई तो लौटा दूंगी ‘पद्मश्री’

Advertisment
Latest Stories