Advertisment

बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

हिंदी सिनेमा में सीरियल किलर पर बन चुकी हैं कई फिल्में, कई तो असल जिंदगी पर हैं आधारित

जैकलीन फर्नांडीज़ की आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज़ मिसेज सीरियल किलर रिलीज़ हो गई है। जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। फिल्म को फिलहाल मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की कमी नहीं जो सीरियल किलर पर बनी हों।

आज हम उन्ही फिल्मों की बात करेंगे। खास बात ये है कि इनमें से कुछ फिल्में सत्य घटनाओं पर आधारित हैं। यानि असल जिंदगी में कुछ खूंखार सीरियल किलर पर ये फिल्में बनाई गई हैं।

सीरियल किलर पर आधारित हिंदी फिल्में

1. रेड रोज़

बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

Source - Flicker

साल 1980 में रिलीज़ हुई रेड रोज़ नाम की इस फिल्म में बॉलीवुड के लीजेंड राजेश खन्ना ने सीरियल किलर का रोल निभाया था। इसमें इन्होने ऐसा कैरेक्टर निभाया जो लड़कियों का रेप कर उनकी हत्या कर देता था। रेड रोज़ तमिल फिल्म सिग्गापू रोजाकल्ला की रीमेक थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म एक असल सीरियल किलर रमन राघव की जिंदगी पर बनाई गई थी।

कौन था रमन राघव?

  • रमन राघव तमिलनाडु का रहने वाला था जिसे क्रॉनिक पैरेनाइक सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी थी।
  • 1965 से 68 के बीच मुंबई और आसपास के शहरों में रमन का आतंक था।
  • रमन ने 1966-68 के बीच 41 लोगों की हत्या की बात खुद कुबूल की थी।
  • रमन राघव को फांसी की सजा सुनाई गई थी लेकिन 1969 में हाईकोर्ट ने उस सज़ा को उम्रकैद में बदल दिया।
  • मानसिक रूप से बीमार होने के चलते रमन राघव को पुणे के एक मेंटल हॉस्पिटल में रखा गया।
  • 4 अगस्त, 1988 को इलाज के दौरान रमन की मौत किडनी फेल होने से हो गई।

2. मैं और चार्ल्स

बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

Source - Netflix

ये फिल्म बिकिनी किलर के नाम से मशहूर हुए चार्ल्स शोभराज के ऊपर बनाई गई थी। जिसमें रणदीप हुड्डा ने शोभराज की भूमिका निभाई। 1970 के दशक में चार्ल्स शोभराज को निर्मम हत्याओं के कई मामलों में दोषी पाया गया था। ये फिल्म साल 2015 में रिलीज़ हुई थी।

कौन था चार्ल्स शोभराज ?

  • चार्ल्स शोभराज को बिकिनी किलर के नाम से जाना जाता था।
  • 1970 में इसने 24 लोगों की हत्या की थी, जिनमें ज्यादातर विदेशी महिलाएं थीं
  • विदेशी महिला टूरिस्ट को चार्ल्स नशीली दवाएं देता था और उनसे संबंध बनाता और फिर उनकी हत्या कर देता था।
  • 1976 में भारत आए एक फ्रेंच ग्रुप को चार्ल्स ने मार डाला था
  • इजरायली टूरिस्ट की हत्या के आरोप में चार्ल्स को सात साल की सजा मिली थी
  • 1986 में वह दिल्ली के तिहाड़ जेल से भाग गया।
  • बाद में पकड़ा गया, सज़ा पूरी की और फ्रांस चला गया
  • नेपाल यात्रा के दौरान उसे फिर से पकड़ कर उम्रकैद की सजा दी गई है, फिलहाल वो जेल में है

3. द स्टोनमैन मर्डर्स

बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

Source - Prime Video

ये फिल्म साल 2009 में आई थी जिसका निर्देशन किया था मनीष गुप्ता ने। इसमें केके मेनन और अरबाज़ खान ने लीड रोल प्ले किया था। ये फिल्म भी 1983 के एक सीरियल किलर की स्टोरी पर बेस्ड थी जिसने लगातार कई हत्याएं की थी। मीडिया में इस सीरियल किलर को स्टोनमैन नाम दिया गया था। लेकिन ये असल में कौन था इस पर आज भी सस्पेंस बना हुआ है।

कौन था स्टोनमैन ?

  • इस किलर का आतंक मुंबई में था
  • 1989 में मुंबई के नौ लोगों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। 9 लोगों का मर्डर एक ही तरीके से हुआ था।
  • पत्थर से कुचलकर लोगों की हत्या हुई इसीलिए इसका नाम स्टोनमैन रख दिया गया था।

4. मर्डर 2

बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

Source - Saavn

ये तो थी रियल लाइफ सीरियल किलर पर आधारित फिल्में। लेकिन इसके अलावा बॉलीवुड में काल्पनिक कहानियों की भी कोई कमी नहीं है। साल 2011 में रिलीज़ हुई मर्डर 2 भी ऐसे ही सीरियल किलर पर बेस्ड थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्म थी। जिसमें इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज़ नज़र आए थे। फिल्म में एक सीरियल किलर दिखाया गया था जो कॉलगर्ल को अपने घर बुलाता और उन्हे मार देता था। इस फिल्म के खूंखार विलेन ने लोगों को खूब डराया था।

5. एक विलेन

बॉलीवुड में सीरियल किलर के सब्जेक्ट पर बनीं इन फिल्मों ने लोगों को खूब डराया, कईयो ने तो कर दिए रौंगटे खड़े

Source - IMDB

साल 2014 में रिलीज़ ये एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी है जिसमें श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नज़र आए थे। इस फिल्म में रितेश ने साइको किलर की भूमिका निभाई थी। जो फिल्म में श्रद्धा का खून कर देता है। रितेश देशमुख एक ऐसे साइको हो चुके शख्स की भूमिका में थे जो अपनी पत्नी के तानों से परेशान था और हर उस महिला या लड़की का खून कर देता था जो उसका मजाक उड़ाती थी।

और पढ़ेंः साल 2018 में आई एक कोरियन वेब सीरीज़ में कोरोनावायरस का है ज़िक्र! जानें कहां देख सकते हैं आप

Advertisment
Latest Stories