इरफान खान के बाद बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन , अमिताभ ने कहा - मैं टूट गया
बॉलीवुड इरफान खान की मौत के गम में डूबा हुआ ही था कि ऋषि कपूर के निधन की खबर ने उन्हे अंदर से हिलाकर रख दिया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है।
अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ' वो चले गए.. ऋषि कपूर... वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।'
तमन्ना भाटिया ने शोक जताते हुए कहा, 'इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। ऋषि कपूर जी के निधन की चौंकाने वाली खबरों के बीच जागी हूं। कपूर परिवार के प्रति संवेदना। हम आपको याद करेंगे ऋषि जी।'
मुल्क में ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकी तापसी पन्नू ने लिखा, 'कुछ लिखने की कोशिश मेरे दिमाग और हाथ मेल नहीं खा रहे हैं। दिल इसे समझने में अभी सक्षम नहीं है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर, ईमानदारी और यहां तक कि वह बदमाशी थी, याद की जाएगी। आप जैसा कोई नहीं है।'
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- 'ऐसा लग रहा है कि मैं कोई भयानक सपना देख रहा हूं। मुझे अभी ऋषि कपूर के निधन के बारे में पता चला। इस खबर से दिल टूट गया है। वो एक लीजेंड हैं, बेहतरीन सह-कलाकार हैं और मेरे परिवार के अच्छे दोस्त भी हैं।'
जूही चावला ने ट्वीट किया- 'नहीं नहीं नहीं..ये नहीं होना चाहिए था। ये बेहद दुखद है। इस खबर से बहुत दुखी हूं। मैं हैरान हूं इतना कि आपको बता भी नहीं सकती....'
ऋषि कपूर की खबर जैसे ही रजनीकांत को लगी वे भी हैरान रह गए। उन्होंने लिखा, 'दिल पूरी तरह टूट गया...आत्मा को शांति मिल... मेरे प्यारे दोस्त ऋषि कपूर'।
और पढ़ेंः क्या वाकई अभिनेता ऋषि कपूर ने बॉबी फिल्म के लिए 30 हज़ार में खरीदा था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड