Advertisment

Bollywood Remix Songs : कभी पास तो कभी फेल हुए ये रीमिक्स गाने, इन गानों में से आपका सबसे फेवरेट कौन?

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
Bollywood Remix Songs : कभी पास तो कभी फेल हुए ये रीमिक्स गाने, इन गानों में से आपका सबसे फेवरेट कौन?

Bollywood Remix Songs : इन  गानों को लोगों ने कभी पास किया तो कभी फेल , इस लिस्ट में आपका कौन -सा है फेवरेट ?

ए आर  रहमान के बनाए गाने 'मसकल्ली ' के रीमिक्स को लेकर रीमिक्स मास्टर तनिष्क बागची की जो इज्जत सोशल मीडिया पर उतरी है, इसके बाद शायद ही वह किसी पुराने गाने को रीमिक्स के लिए हाथ लगाएं। ये अलग बात है कि अगर उनका मकसद सिर्फ पैसा ही कमाना है तो फिर उन्हें कौन रोक सकता है? हालांकि रीमिक्स पर बहस नई नहीं है। इससे पहले भी रीमिक्स गीतों पर कहासुनी होती रही है। आज कुछ ऐसे रीमिक्स गानों के बारे में बताते हैं जिनमें दर्शकों ने कुछ को पसंद किया और कुछ को सिरे से नकारा दिया । हमने आपके लिए कुछ रीमिक्स गाने (Bollywood Remix Songs) चुनके रखें हैं तो आप देखिए और बताइए कि आपका कौन - सा गाना फेवरेट है ?

1.ओ साकी साकी

>

जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' में नोरा फतेही पर फिल्माया गया ये गाना सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हुआ। सोशल मीडिया पर नोरा के तो बहुत फैन हैं, लेकिन उन्होंने नेहा कक्कड़ के गाए गीत की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दीं। संजय दत्त की फिल्म 'मुसाफिर' में कोइना मित्रा पर फिल्माए गए इस गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस गीत को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने आवाज दी है।

2. आंख मारे

>

वर्ष 2018 में आई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिम्बा' में ये गाना नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने गाया है, और तनिष्क बागची ने संगीत दिया है। इस गीत को बहुत मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। ये गीत फिल्म 'तेरे मेरे सपने' में कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है। अरशद वारसी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि इस गीत का रीमेक बनाया गया। हालांकि अल्का याग्निक को ये गीत बिलकुल पसंद नहीं आया था।

3. एक दो तीन

>

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' में जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माए गए गीत एक दो तीन को बहुत बुरी प्रतिक्रियाएं मिलीं। फिल्म 'तेजाब' के निर्देशक एन चंद्रा और कोरियोग्राफर सरोज खान ने इस आइटम नंबर (Bollywood Remix Songs) को न सिर्फ घटिया बताया, बल्कि इसके निर्माताओं पर केस तक दायर करने की बात कह दी। पुराने गीत को माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। गीत उन्हें भी खास पसंद नहीं आया था, लेकिन वे इस गीत पर प्रतिक्रिया देने से हमेशा बचती रही थीं।

4. मेरे अंगने में

>

ये गीत अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' से लिया गया है। होली के शुभ अवसर पर लोगों को लुभाने के लिए इस म्यूजिक वीडियो को जैकलीन फर्नांडिस और बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज पर फिल्माया गया है। इस गीत के रिलीज होने की ही देर थी कि सुनने वालों ने बनाने वालों को मुंह भर भर कर खरी- खोटी सुनाना शुरू कर दिया। नए गाने को नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने गाया है जबकि पुराने गीत को खुद अमिताभ बच्चन ने गाया है।

5. लैला मैं लैला

>

हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरुख की फिल्म 'रईस' एक पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की वजह से पहले से ही चर्चा में थी। फिर नेहा कक्कड़ के गाए गीत को सनी लिओनी पर फिल्माकर ये फिल्म और सुर्खियों में आ गई थी। इस गीत को अमजद खान, फिरोज खान और जीनत अमान की फिल्म कुर्बानी से लिया गया था। फिल्म की अभिनेत्री जीनत अमान ने रीमेक गाने (Bollywood Remix Songs) की भी खूब तारीफ की थी।

6. याद पिया की आने लगी

>

पिछले साल नवंबर में रिलीज हुआ ये म्यूजिक वीडियो 'याद पिया की आने लगी' को नेहा कक्कड़ ने गाया है। दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माए गए गीत को पुराना गीत गाने वाली गायिका फाल्गुनी पाठक ने तो पसंद किया, लेकिन बाकी लोगों को गीत कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने गीत को और इसके बनाने वालों को जमकर ट्रोल किया।

7. दिलबर

>

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में नोरा फतेही पर फिल्माए गए गीत की जमकर तारीफें हुईं। फिल्म 'सिर्फ तुम' में अलका याग्निक का गाया ये गाना सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया है। सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में रीमेक गीत (Bollywood Remix Songs) की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें ये गाना बहुत पसंद आया है। नोरा ने गीत पर बहुत अच्छी प्रस्तुति दी है।

8. मुंगडा

>

अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे कई बेहतरीन कलाकारों से सजी फिल्म 'टोटल धमाल' में इस गीत को सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है। यह गीत विनोद खन्ना की वर्ष 1977 में आई फिल्म 'इंकार' से लिया गया है। उषा मंगेशकर के गाए इस गीत को अमजद खान और हेलेन पर फिल्माया गया है। खबर थी कि उषा मंगेशकर को नया गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इस पर अजय देवगन ने कहा था कि लता और उषा जी हमसे बहुत सीनियर हैं। उन्हें अगर गाना पसंद नहीं आया है तो वे हमें थप्पड़ भी मार सकती हैं।

9. हम्मा हम्मा

>

वर्ष 1995 में आई मणिरत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' से लिया गया गीत हम्मा हम्मा को ए आर रहमान ने कंपोज़ और गाया भी हैं। 'मसकल्ली'  से पहले ए आर रहमान ने इस गीत के लिए भी कुछ ज्यादा अच्छी बातें नहीं बोली थीं। करण जौहर की आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'ओके जानू' का हिस्सा रहे इस गीत के लिए ए आर रहमान ने कहा कि ये गाना उनसे जबरदस्ती समझा बुझा कर लिया गया था। वे अपने गीत को बादशाह के हाथ में देने के लिए कभी सहमत नहीं थे। और अंत में नतीजा वही आया जिसका उन्हें डर था।

10. तम्मा तम्मा

>

संजय दत्त, माधुरी दीक्षित्त पर फिल्म 'थानेदार' में फिल्माए इस गीत को शशांक खेतान ने अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में इस्तेमाल किया। यह गीत वरुण धवन और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है। नए वर्जन (Bollywood Remix Songs)को लेकर दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया आई, साथ ही इस गीत को संजय दत्त ने भी खूब सराहा। वे इसके नए वर्जन से खुश नजर आए।

ये भी पढ़ें– देखिए, कैसे लॉकडाउन में वर्कआउट कर रही हैं कंगना रनौत, 5 किलो कम किया वज़न

Advertisment
Latest Stories