/mayapuri/media/post_banners/c745cda8503babe5a66cf5ec381fca90d442759e5a11d761daf2328758579e24.jpg)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा - ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है, हमने इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये ...
इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर देखा जा रहा है। भारत भी कोरोना वायरस से लड़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में लोगों के बेवजह घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार सहित देश की बड़ी हस्तियां लोगों को घर में रहने की सलाह दे रही हैं। फिल्मी सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और लोगों को सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन का पालन करने को कह रहे हैं और लगातार लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने देश में कोरोना वायरस की वजह से बिगड़े माहौल पर दुख जताया है और फैंस को बेहद खास सलाह भी दी है।
कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल
Source - Instagram
फिल्मों से दूर धर्मेंद्र अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले पर दुख जताया है। धर्मेंद्र वीडियो में कहते हैं, 'आज इंसान अपने गुनाहों की सज़ा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। हमने इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती'।
इंसानियत से प्यार करो, इंसानियत को जिंदा रखो
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि, अभी भी सबक ले लो इससे। इंसानियत से प्यार करो, इंसानियत को जिंदा रखो। इसके आगे धर्मेंद्र ने हाथ जोड़कर इमोशनल होते हुए कहा है, 'आज मैं ये बहुत दुखी होकर कह रहा हूं। उसके (भगवान के) लिए, अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, दुनिया के लिए, इंसानियत के लिए एक हो जाओ। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने बेहद खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो, मालिक अपनी हर नेमत से झोली भर देगा आपकी।'
लोगों ने भी धर्मेंद्र की बात पर जताई सहमति
Source - Pinterest
इस वीडियो मैसेज के ज़रिए धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस के लिए इंसान को जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उनके फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट के जरिए उनके इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया 'बेहद खूबसूरत बात कही आप ने...आप अपना ख्याल रखिए।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'पता नहीं इसके बाद भी लोग समझेंगे या नहीं। इस आपदा में ये तो समझ आ गया होगा बस दो टाइम की रोटी, दो जोड़ी कपड़े ही जरूरत हैं असल में इंसान की।'
Source - Instagram
एक यूजर का कमेंट है, 'धरमजी बहुत खूबसूरत बात कही आपने। एक खूबसूरत दिल का मालिक और नेक इंसान ही इंसानियत की बात कर सकता है। आपका ये पैगाम कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों की हौसला अफजाई करेगा। दुनिया आपको इसलिए 'अ मैन विद गोल्डन हार्ट' कहती है। आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। आपको हमारा सलाम।'
आपको बता दें , कि धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से करोड़ो दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
और पढ़ेंः कोरोनावायरस अपडेट / तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘बाघा’ यानि तन्मय वकारिया की बिल्डिंग सील