/mayapuri/media/post_banners/ee5206e816f8ef39e4e912d369859ae876aa41a1506a2b9026f85d91d27d5a05.jpg)
ब्रैडली कूपर को भारतीय दर्शक हमेशा हॉलीवुड का ऋतिक रोशन कहते हैं. उनकी एक्टिंग भी ज़बरदस्त होती है. द हैंग ओवर, अमेरिकन स्नाइपर और अ स्टार इस बोर्न में भारतीय दर्शकों ने इनकी बहुत तारीफ की है.
आज 17 सितम्बर को इसका पहला ट्रेलर रिलीज़ –
तो जैसा आपने ट्रेलर में देखा, इस फिल्म में ड्रामा और सस्पेंस भरपूर मात्रा में मौजूद है वहीं यह ट्रेलर देख क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘प्रेस्टीज’ की याद भी दिलाती है./mayapuri/media/post_attachments/b07779e878fc796cc4aba0b72e07555422a248adc7a52a959470730f40c757bd.jpg)
Nightmare Alley की बात करें तो इस फिल्म को डायरेक्ट हेल बॉय सीरीज़ फेम गुइलरमो देल तोरो कर रहे हैं. गुइलर्मो की फिल्में अमूमन एडवेंचर ड्रामा से भरपूर होती हैं. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Nightmare Alley एडवेंचर कम ड्रामा और सस्पेंस ज़्यादा है. हालाँकि इसकी थीम लाइन ‘वो आदमी है या बीस्ट’ सुनकर किसी वेयरवुल्फ फिल्म का अंदेशा भी होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/577964b04bbfede987faf90da19bdb6a23c21ef49067131cd73c368e8861f101.jpg)
ब्रैडली कपूर के साथ इस फिल्म में थॉर की बहन hella बन चुकी ‘केट ब्लेंचेट’ भी हैं. यह फिल्म 17 दिसम्बर को दुनिया भर में रिलीज़ होगी
/mayapuri/media/post_attachments/88fbb07f219c8986f120d669793e07e13a5fbd669d64331fd75564c0b2ff79a5.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)