राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'मर्डर' को लेकर हुआ केस दर्ज , डायरेक्टर ने दी सफाई ,कहा - 'इस फिल्म में किसी की जाति का...' By Chhaya Sharma 05 Jul 2020 | एडिट 05 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर राम गोपाल वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्डर' को लेकर केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर दी सफाई, कही ये बात बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हमेशा अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। दरअसल राम गोपाल वर्मा (RGV )अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्डर' को लेकर विवाद में फंस गए हैं। राम गोपाल वर्मा के ऊपर फिल्म को लेकर केस दर्ज कर दिया गया है। केस उसी युवक के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसकी हत्या की घटना पर ये फिल्म आधारित है। वहीं अब इस मामले को लेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की है। लगातार तीन ट्वीट करके पेश की सफाई ? बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार तीन ट्वीट किए। जिसके जरिए उन्होंने मामले को लेकर अपनी सफाई पेश की है। अपने पहले ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा , 'अपनी फिल्म 'मर्डर' पर दर्ज मामले के बारे में मीडिया में लगाई जा रही अटकलों के साथ मैं एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं कि मेरी फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित और उससे प्रेरित है, लेकिन सिर्फ वही पूरा सच नहीं है और इस फिल्म में किसी की जाति का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।' ? अपने दूसरे ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'असंबंधित अटकलों के आधार पर दर्ज मामले के संबंध में, हमारे वकील उचित और कानूनी रूप से आवश्यक जवाब देंगे।' मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं है ? अपने तीसरे ट्वीट में राम गोपाल वर्मा (RGV) ने लिखा, 'मैंने खास तौर पर उल्लेख किया है कि मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का या किसी का अपमान करने का नहीं है और मेरी फिल्म सिर्फ एक विषय पर आधारित एक रचनात्मक काम है, जो सबके सामने है। लेकिन एक ऐसे नागरिक के रूप में जो कानून का सम्मान करता है, मैं भी अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रूप से आगे बढ़ूंगा।' इन सभी ट्वीट्स के साथ उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। आखिर क्या है मामला दरअसल राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'मर्डर' की घोषणा फादर्स डे के मौके पर की थी। इसके साथ उन्होंने फिल्म के पोस्टर भी शेयर किए थे। जिसे देखने के बाद ही मारे गए युवक के पिता बालास्वामी ने इसके खिलाफ नालगोंडा की SC-ST एट्रोसिटी प्रिवेंशन कोर्ट में अपील दायर कर दी। बालास्वामी का कहना है कि ये मामला फिलहाल अदालत में है, ऐसे में यह फिल्म केस को प्रभावित करेगी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर शहर की पुलिस ने फिल्म के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा और निर्माता नट्टी करुणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें– अजय देवगन ने अनाउंस की मैदान की नई रिलीज डेट, जानिए, कब होगी रिलीज ? #world #RGV #राम गोपाल वर्मा #bollywood director ram gopal varma #case file against rgv #ram gopal varma controversy #ram gopal varma latest news #rgv movie #Rgv new movie #rgv tweet #rgv twitter #rgv upcoming movie murder #मर्डर हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article