Chiranjeevi ने सोशल मीडिया पर शेयर की 'Bhola Shankar' के सेट से तस्वीरें

author-image
By Sarita Sharma
New Update
chiranjeevi_shared_pictures_from_the_sets_of_bhola_shankar_on_social_media

साउथ मेगास्टार चीरंजीवी (Chiranjeevi) ने हाल ही मे अपनी आने वाली फिल्म भोला शंकर के सेट से तस्वीरें शेयर कि हैं. एक्टर साउस की फिल्मों सालों से एक्टर चीरंजीवी का जल्वा रहा हैं. देशभर में एक्टर के लाखों दिवाने हैं. चीरंजीवी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हैं.   

एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली तेलुगु फिल्म ‘भोला शंकर’  को लेकर चर्चा में है इस के साथ एक्टर नें फिल्म सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की है. जो तस्वीरें सोशन मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फिल्म सेट की इन तस्वीरों के देखकर फैंस काफी एक्साइटिड नज़र आ रहे है. 

फिल्म ‘भोल शंकर’ की शूटिंग स्विजरलैंड में चल रही है. एक्टर चीरंजीवी ने अपनें फैंस के साथ फिल्म की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कि जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बताया जा रहा है कि चीरंजीवी की यह फिल्म ‘बेदलाम’ (Vedalam) की रिमेंक हैं. इस फिल्म में एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) को एक बहुत ही खतरनाक और बिंदास भाई के रोल में देखा गया. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पंसद भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में चीरंजीवी के साथ तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) भी नज़र आने वाली है.  

एक्टर चीरंनजीवी ने जैसे ही अपनें ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर की वैसे ही फैंस ने तस्वीरों को तेजी से वायरल करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही यूजर्स तस्वीरों पर जमकर कमेंट किए. यूजर्स ने कहा की हम फिल्म के पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहें. साथ ही दूसरे यूजर ने चीरंजीवी की तारिफ की और मेगास्टार धमाल मचाने को तैयार है.   

एक्टर चीरंनजीवी को आखिरी बार ‘वाल्टेयर वीरैया’ (Waltair Veerayya) में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारिफ की गई. इसी के साथ वह इस साल वह फिल्म ‘रंगा मार्तंडा’ (Ranga Maarthaanda) में भी नज़र आए. इस फिल्म में उनके साथ वामसी छगंन्ती (Vamsee Chaganti), राम्या कृष्नन (Ramya Krishnan) और प्रकाश राज (Prakash Raj) जैसे कलाकार शामिल थें.   

Latest Stories