पिछले दो हफ्तों में ढेरों एक्ट्रेस ने अपने ऊपर हुए यौन शोषण के खुलासे किए हैं । अब एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी अपनी आपबीती सुनाई है । पिछले साल चित्रांगदा फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' की लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं । इस फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे कुछ ऐसे सीन करने को कहे जिससे वो फिल्म छोड़ने पर मजबूर हो गईं । डायरेक्टर ने उनके साथ सेट पर बहुत बुरा बर्ताव किया था।
तनुश्री को देती हूं क्रेडिट
चित्रांगदा को नवाजुद्दीन के साथ गंदे सीन करने के लिए कहा गया थे । चित्रांगदा कहती हैं, 'अब महिलाएं अपने साथ हुए बुरे व्यवहार के खिलाफ आवाज उठा रही हैं और लोग उनकी मदद कर रहे हैं । ये एक अच्छी पहल है । मैं तनुश्री को इसका क्रेडिट देती हूं । वो हर सिचुएशन में डटकर खड़ी रहीं ।'
फालतू के सीन करने के लिए कहा
'मैं मीडिया की भी सराहना करूंगी कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया ।' चित्रांगदा ने अपने साथ हुए यौन शोषण को याद करते हुए कहा, 'जब मैं शूटिंग कर रही थी तो फिल्म के डायरेक्टर अचानक से आ गए और मुझसे फालतू के सीन करने के लिए कहने लगे।'
किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया
उन्होंने मुझसे कहा, 'अपना पेटीकोट उठाओ और रगड़ो अपने आप को'। ऐसे कौन बात करता है। यह शॉकिंग था। मैंने इसका विरोध किया और फिल्म छोड़ दी। जब ये घटना हुई तो नवाज वहां थे, फोटोग्राफर और को-डायरेक्टर वहां थे और एक फीमेल प्रोड्यूसर भी थीं, लेकिन किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया।'
चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ दी
इसके बाद हुई प्रेस मीट में मेकर्स ने कहा कि अच्छा हुआ चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ दी । हमें उनसे भी अच्छा रिप्लेसमेंट मिल गया। फिल्म के प्रमोशन के समय नवाजुद्दीन ने कहा कि हमने तो बड़े मजे किए। किसी बड़े एक्टर से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी । बता दें कि चित्रांगदा की अपकमिंग फिल्म 'बाजार' है और वो इसके प्रमोशन में बिजी हैं।