बॉलीवुड़ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को फैंस साल 2005 में आई फिल्म हज़ारो ख्वाहिशे ऐसी भी से जानने लगे थे.ये फिल्म एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी.आगे चलकर चित्रांगदा सिंह ने ये साली जिंदगी,देसी बॉयज़,आई मी और मैं,बाज़ार और बोब विस्बास जैसी कई फिल्में की और आपनी एक अलग पहचान बना ली.
अपनी आने वाली फिल्म ग्लासलाइट के बारे में खास बातचीत में वह बताती हैं कि रुकमणि बनना काफी मुश्किल था.डायरेक्टर्स को भी काफी मेहनत करनी पड़ी और हमने एक कोच के साथ भी काम किया था. कई सारे सैशंस हुए थ हमारे.
इस फिल्म के लिए मेरे मैनेजर को प्रोड्यूसर्स की कॉल आई थी उन्होंने स्क्रिप्ट भेजी मैने पढ़ी तो मुझे अच्छी लगी,मैने आज तक ऐसा कोई किरदार नहीं किया हैं.रुकमणि का किरदार मुझसे बहुत अलग है.
फिल्म के बारे में और बताते हुए कहते हैं कि मैने सैफ के साथ काम किया है.लेकिन सारा और विक्रांत के साथ पहली बार काम किया.बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा.ये दोनों काफी मंझे हुए कलाकार हैं. मैने बहुत ज्यादा काम नही किया. मुझे लगता है कि विक्रांत ने हम तीनों में से सबसे ज्यादा काम किया है.उनको बहुत जानकारी है.
गैसलाइट एक मिस्ट्री- थ्रिलर फिल्म है,जिसके प्रोड्यूसर पवन कृपलानी हैं साथ फिल्म को डायरेक्ट रमेश तौरानी और अक्षय पुरी ने मिलकर किया हैं.फिल्म में चित्रांगदा सिंह के साथ सारा अली खान और विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं.गैसलाइट 31 मार्च 2023 को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.