ओवरसीज़ के कई देशो में 8 हफ़्तों के लिए सिनेमाघर और इवेंट्स बंद , बॉलीवुड की इन फिल्मों को होगा नुकसान By Chhaya Sharma 23 Mar 2020 | एडिट 23 Mar 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दो महीनो के लिए ओवरसीज़ के कई देशों में सिनेमाघरों में लगा ताला , बॉलीवुड को होगा भारी नुकसान कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है।बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री सबको भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सभी फिल्मो की शूटिंग, इवेंट्स , टीवी शोज भी रद्द कर दी गई है। अब ओवरसीज़ से भी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए झटका देने वाली ख़बर आयी है। भारतीय फ़िल्मों की ओवरसीज़ टेरीटरी के कई देशों ने अगले 8 हफ़्तों तक सिनेमाघरों को बंद करने का फ़ैसला किया है, जिससे फ़िल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड फिल्मों को भारी नुक़सान होने की संभावना है। दो महीनो के लिए सिनेमाघरों पर लगा ताला Source - Twitter ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह अहम जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक़, इवेंट और विलेज थिएटर कंपनियों ने आस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिजी में सभी सिनेमाघरों को अगले 8 हफ़्तों यानि मई के अंत तक बंद करने का फ़ैसला किया है। इवेंट सिनेमा कंपनी की प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि यह निर्देश 23 मार्च से ही लागू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में HOYTS ने भी कोरोना के वहां के सरकारी निर्देशों का पालन करने के लिए ऐसा ही क़दम उठाया है। बॉलीवुड की इन फिल्मों को होगा नुकसान Source - pinkvilla न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी में बंदी का असर जिन फ़िल्मों पर पड़ेगा, उनमें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बम', रणबीर सिंह की '83' फ़िल्म और सलमान ख़ान की 'राधे' शामिल हैं। 'सूर्यवंशी' पहले 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोनावायरस के कारण रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। हाल ही में 83 की रिलीज़ स्थगित करने का एलान मेकर्स ने किया था। वहीं, लक्ष्मी बम और राधे मई में ईद पर आने वाली थी। Source - Quartz ज़ाहिर है कि अगर अप्रैल से भारत में फ़िल्में रिलीज़ होना शुरू भी होती हैं तो न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी में रिलीज़ नहीं हो सकेंगी। भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के कारोबार में इन तीनों ही देशों का बड़ा योगदान रहता है। इन देशों में भारतीय दर्शकों की बड़ी आबादी होने की वजह से फ़िल्में अच्छा कारोबार करती हैं। ऐसे में आने वाली फ़िल्मों के लिए यह एक बड़ा झटका है। भारत में अभी तक सरकार के निर्देशों के मुताबिक सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखा जाना है। वहीं, देश के कई राज्यों को 31 मार्च 2020 तक लॉकडाउन कर दिया गया है। यानि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब ऑफ़िस, दुकानें, स्कूल बंद रहेंगे। ये भी पढ़ें– कोरोना पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की जानकारी, तो यूजर्स ने कहा- सब झूठ #ranveer singh #bollywood movies #akshay kumar #Salman Khan #latest news #covid 19 #Coolie No.1 #Varun Dhawan #Taran Adarsh #83 #coronavirus #Akshay Kumar Sooryavanshi #laxxmi bomb #Sooryvanshi #hoyts हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article