/mayapuri/media/post_banners/2fc71967f46daa293e0c3c62780521b65162108795eeeeb44d8fe3da473b95d8.jpg)
अजय देवगन ने की ब्लड डोनेट करने की अपील तो बुरा मान गए लोग
कोरोना वायरस से बचने के लिए इस समय दुनियाभर के सभी देश वैक्सीन की खोज कर रहे हैं। वहीं, कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी बहुत से लोग ठीक हो गए हैं। ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक अपील की है। जिसकी वजह से वो ट्रोल भी हो रहे हैं। दरअसल, अजय देवगन ने कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की है। लेकिन, उनकी इस अपील की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। आप भी जानिए क्या है पूरा मामला।
कोरोना वॉरियर्स के ब्लड में रोग से लड़ने की ज्यादा क्षमता
दरअसल, हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आईं हैं कि कोरोना से ठीक हुए लोगों के खून में कोरोना से लड़ने की क्षमता दूसरे लोगों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ जाती है। उनके खून से दूसरे कोरोना मरीजों के ठीक होने के आसार भी ज्यादा हैं। इसी वजह से अजय देवगन ने कोरोना वॉरियर्स से ब्लड डोनेट करने की अपील की है। लेकिन यूजर्स को उनकी ये सलाह पसंद नहीं आई। अजय देवगन की इस अपील पर कुछ लोग तो उनकी तारीफ कर रहे हैं, लोकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर उऩके बारे में बुरे कमेंट्स लिख कर रहे हैं।
अजय ने क्या अपील की थी ?
आप भी देखिए, अजय ने जो ट्वीट किया था, उसमें उन्होंने क्या लिखा था। अजय ने ट्वीट किया था, 'अगर आप COVID-19 से ठीक हो चुके हैं तो आप एक कोरोना वॉरियर हैं। हमें ऐसे वॉरियर्स की एक सेना चाहिए जो इस अदृश्य दुश्मन से लड़ सके। आपके खून में अब एक तरह का बुलेट है जो वायरस को मार सकता है। प्लीज ब्लड डोनेट करें, खासकर गंभीर रूप से बीमार लोगों को ताकि वे जल्द ठीक हो सकें।'
अजय की अपील पर यूजर्स ने किया ट्रोल
बस फिर क्या था, उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी उलटे-सीधे कमेंट्स करने शुरु कर दिए। एक यूजर ने लिखा- 'ये सरकार ने अनुमति दी है या फिर आपका खुद का रिसर्च है। एक और यूजर ने लिखा- 'ये कैसे हो सकता है? क्या यह एक एंटीडॉट है। एक ने लिखा- 'सर मुझे नहीं लगता कि हम लोग जो कोरोना से ठीक हो गए हैं, उन्हें ब्लड डोनेट करना चाहिए। कोरोना से रिकवर हुए पेशेंट्स का खून ही काफी नहीं है बल्कि सही इलाज भी जरूरी है और यह अभी तक साबित नहीं हुआ है। साउथ कोरिया में भी कोरोना के रिएक्टिवेशन के रिपोर्ट्स हैं। इसलिए हमें पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए।'
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बॉलीवुड स्टार्स ने घरेलू हिंसा के खिलाफ दिखाई एकजुटता, देखिए वीडियो