अब तक इन हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को हो चुका है कोरोनावायरस....(Coronavirus latest Update)
पूरी दुनिया इस वक्त खौफ में है...हर कोई डरा है...सहमा है। चीन और इटली जैसे देशों में तो लोग घरों में कैद हो गए हैं। भारत ने भी पूरी दुनिया से मानो संपर्क ही काट लिया हो। कई देशों के वीज़ा पर रोक लगा दी गई है। ताकि ऐसे देशों में आवाजाही से बचा जा सके(Coronavirus latest Update) जहां कोरोनावायरस ने पूरी तरह से पैर पसार लिए हैं।
वहीं चीन और इटली के बाद कोरोनावायरस को लेकर अगर किसी देश में हाहाकार मचा है तो वो है अमेरिका। जहां पर साढ़े 4 हज़ार से ज्यादा लोगो में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है तो लगभग 93 लोगों की मौत हो चुकी है।(Coronavirus latest Update) ऐसे में हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इसका असर साफ देखा जा रहा है। हॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज़ हैं जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।
1. टॉम हैंक्स(Tom Hanks)
Source - Instagram
हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स वो सबसे पहले सेलेब्रिटी थे जिनमें कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। टॉम हैंक्स ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के लिए मौजूद थे और यहीं से वो कोरोनावायरस की चपेट में आ गए। जिसके बाद इन्हे ऑस्ट्रेलिया में ही आइसोलेशन में रखा गया। टॉम हैंक्स फॉरेस्ट गम्प', 'कास्टअवे', 'कैप्टन फिलिप' और 'द पोस्ट' जैसी सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों मे काम कर चुके हैं। उनकी फॉरेस्ट गम्प पर बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा बनाई जा रही है। जिसमें आमिर खान और करीना कपूर खान नज़र आएंगे।
2. रीटा विल्सन(Rita Wilson)
टॉम हैंक्स के साथ-साथ उनकी पत्नी और हॉलीवुड अभिनेत्री रीटा विल्सन भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुकी हैं। टॉम हैंक्स के साथ वो भी ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद थीं जब उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। और इसी दौरान उन्हे भी वायरस लग गया। शुरूआती समय में उन्हे बहुत ठंड लगी, बुखार हुआ और शरीर पर रैशेज जैसी समस्या भी हुई। फिलहाल उनका भी इलाज चल रहा है।
3. इद्रिस एल्बा(Idris Elba)
Source - Santa Fe Reporter
हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इद्रिस एल्बा में भी कोरोनावायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।(Coronavirus latest Update) ट्विटर पर खुद उन्होने ये बात अपने फैंस के साथ शेयर की है। खास बात ये थी कि इद्रिस एल्बा में इस बीमारी से जुड़े कोई लक्षण नहीं मिले थे। लेकिन वायरस से संक्रमित होने के चलते उन्हें लग रखा गया है।
4.ओल्गा कुरिलेंको(Olga Kurylenko)
Source - Entertainment Weekly
क्वॉन्टम ऑफ सोलेस' की अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको में भी कोरोना की पुष्टि हो गई है। 40 वर्षीय ओल्गा को 1 हफ्ते तक बुखार और थकान रही जिसके बाद उन्होने जांच करवाई जिसमें वो कोरोनावायरस से संक्रमित मिलीं। फिलहाल उन्हें सबसे लग रखा गया है(Coronavirus latest Update) और नॉर्मल पेरासिटामोल की दवाई उन्हे दी जा रही है।
5. क्रिस्टोफर हिवजु(Kristofer Hivju)
Source - Variety
कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है जिसकी चपेट में हॉलीवुड एक्टर क्रिस्टोफर हिवजु(Coronavirus latest Update) भी आ गए हैं। उन्होने इसकी जानकारी खुद इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने फैंस को दी है। फिलहाल क्रिस्टोफर हिवजु और उनका पूरा परिवार अपने घर तक ही सीमित है। दूसरे लोगों की सलामती के लिए उन्होने खुद को घर में कैद कर लिया है। हालांकि वो लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।
और पढ़ेः जूही चावला ने 25 साल बाद किया खुलासा, क्यों छुपाई थी अपनी शादी ?