Advertisment

कोरोना के खतरे से बेखौफ राधिका आप्टे पति से मिलने पहुंची लंदन, बताया इमिग्रेनशन और एयरपोर्ट का अपडेट

author-image
By Sangya Singh
New Update
कोरोना के खतरे से बेखौफ राधिका आप्टे पति से मिलने पहुंची लंदन, बताया इमिग्रेनशन और एयरपोर्ट का अपडेट

कोरोना से नहीं डरीं राधिका आप्टे, खतरे के बीच पहुंची लंदन

दुनियाभर में हर कोई कोरोना के खतरे से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। कोरोना के खतरे से बचने के लिए हर कोई अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता। कोरोना के खतरे से बचने के लिए अब तो बॉलीवुड ने भी अपना सारा काम रोक दिया है। फिल्मों की शूटिंग, रिलीज, प्रमोशन सभी बंद कर दिए गए हैं। यहां तक कि बहुत से स्टार्स ने कोरोना से बचने के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।

मैं सुरक्षित लंदन पहुंच गई- राधिका

वहीं, बहुत स्टार्स सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचने की सलाह दे रहे हैं और लोगों को उसके प्रति जागरुक कर रहे हैं। लोगों को बिना वजह विदेश यात्रा करने के लिए भी मना कर दिया गया है। इसी बीच कोरोना के खतरे से बिना डरे बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे लंदन पहुंची हैं। खबर है कि राधिका आप्टे अपने पति से मिलने लंदन गई हैं। उन्होंने लंदन पहुंचकर एक पोस्ट शेयर करके अपनी खैरियत बताई और लोगों के साथ इमिग्रेशन और एयरपोर्ट को लेकर अपना अनुभव शेयर किया।

राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा...

मेरे दोस्त और मेरे साथ काम करने वाले सभी लोग जो मेरे लिए परेशान हैं, उन्हें बता दूं कि मैं सुरक्षित लंदन पहुंच गईं हूं। इमिग्रेशन में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। बल्कि उल्टा यहां सब खाली था और उन लोगों से अच्छी बातें हुईं। हीथो एक्सप्रेस बिलकुल खाली पड़ा था और पैडिंगटन में भी मुश्किल से कोई दिखा। अब तक यही नजारा है।

कोरोना के खतरे से बेखौफ राधिका आप्टे पति से मिलने पहुंची लंदन, बताया इमिग्रेनशन और एयरपोर्ट का अपडेट

राधिका ने उनका हालचाल पूछने वाले फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट भरी हुई थी, जबकि दो दिन पहले जब वो लंदन से इंडिया आईं थीं तो ये खाली थी। राधिका ने ये भी बताया कि इमिग्रेशन अधिकारियों के पास UK बॉर्डर बंद होने को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं हैं। उन्होंने अपनी बात के खत्म होने के साथ ही अपनी पोस्ट में #obvs #sillyme #goodtiming #travelinthetimeofcorona जैसे हैशटैग भी किए हैं।

कई हॉलीवुड स्टार्स के कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव

बता दें, कि अबतक कई हॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर कोरोना से पॉजिटिव होने की बात स्वीकार की है। एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रिटा विल्सन, ओल्गा कुरिलैंको, इदरिस एल्बा 'फ्रोजन-2' की एक्ट्रेस रैचेल मैथ्यूज के बाद अब कोविड-19 के टेस्ट में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भी पॉजिटिव पाई गईं हैं।

ये भी पढ़ें- कोविड-19 की वजह से वरुण धवन और ऋचा चड्ढा ने आगे बढ़ाई अपनी शादी की तारीख

Advertisment
Latest Stories