Coronavirus को लेकर एकता कपूर और ऋचा चड्ढा का ट्विटर वॉर (Coronavirus Updates)
Coronavirus Updates: दुनियाभर में कोरोना वायरस ने दहशत फैला रखी है। जिसे देखो, जहां देखो हर कोई सिर्फ कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) की बात कर रहा है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है। जहां एक तरफ कई सेलेब्स इससे बचने और सावधानी बरतने की बातें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तो वहीं, एकता कपूर और ऋचा चड्ढा कॉमेडियन अदिति मित्तल के एक ट्वीट पर भिड़ गईं हैं।
पहले कॉमेडियन अदिति मित्तल ने किया था ट्वीट
अदिति मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा...
भारत में लोग अस्पताल और मेडिकल अथॉरिटीज से दूर भाग रहे हैं जबकि उनमें कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. क्या यही एक आम भारतीय और सरकार के रिश्ते की सच्चाई है ?
यहां देखें एकता और ऋचा के ट्वीट...
अदिति मित्तल के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋचा चड्ढा ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा...
कोई भी इस तरह के व्यवहार पर ध्यान नहीं दे रहा है।
इस पर एकता कपूर ने भी एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा...
मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह मौका नहीं है कि हम इस महामारी पर राजनीति करें। जो लोग आम भारतीयों की सहायता कर रहे हैं, वो अपनी जान खतरें में डाल रहे हैं। देखना चाहूंगी कि अगर उन्हें इनाम दिया जाए तो कितना भाग लेते हैं।
भला ऋचा कहां चुप बैठने वाली हैं, एकता कपूर के इस ट्वीट के बाद ऋचा ने फिर से ट्वीट किया...
एकता इसको पॉलिटिसाइज नहीं किया जा सकता क्योंकि हर राज्य में पॉलिटिकल पार्टी अलग है और लोगों को इन्फेक्शन पूरे भारत में हुआ है। जो भाग गए हैं और आइसोलेट नहीं हुए हैं वे गैरजिम्मेदार हैं। लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगी कि ऐसा क्यों किया तो यह अथॉरिटीज का मिसट्रस्ट है, गलत नहीं कह रही।