कोरोना से लड़ाई में 25000 दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवार के लिए सलमान खान ने उठाया कदम
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इस जंग से लड़ने के लिए भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लोग अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे है। पीएम मोदी के केयर्स फंड की घोषणा के बाद कई बॉलीवुड सितारे सामने आए हैं और डोनेट किया है। अक्षय कुमार ने जहां दान के लिए 25 करोड़ दिए, वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान ने लॉकडाउन के बीच 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे है।
25000 दिहाड़ी मजदूरों की करेंगे मदद
Source - Youtube
बॉलीवुड एक्टर सलमान को हमेशा गरीबों की मदद के लिए जाना जाता है। खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25000 दिहाड़ी मजदूरों की सलमान खान मदद कर रहे हैं। सलमान ने कई एसोसिएशंस से कहा है कि इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों को लेकर सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने यह खबर दी है। सलमान ने एसोसिएशन से ये भी कहा है कि वो उनके इस कदम की कोई भी जानकारी मीडिया को ना दें क्योंकि वो किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में यकीन नहीं रखते।
जब खान पर उठा सवाल
Source - Twitter
लेखिका शैफाली वैद्य ने ट्विटर पर तीनों खान पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) ने कितना डोनेट किया है। प्रॉड्यूसर निखिल द्विवेदी ने जवाब दिया है।'सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन साल भर काम करती है। एक बार, मुझे खुद पर संदेह हुआ। हाल के वर्षों में मुझे बारीकी से देखने का अवसर मिला और जिस तरह से पैसे खर्च किए गए, उसे देखकर मुझे अच्छा लगा। यह एक ईमानदारी से किया गया दान है। शाहरुख खान भी काफी खर्च करते हैं और अमिताभ बच्चन भी।'
25000 मजदूरों की मांगी अकाउंट डिटेल्स
Source - Twitter
इस जानकारी के बाद सलमान खान के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। सलमान खान ने हमेशा से ही जरूरतमंदो की मदद की है। इंडस्ट्री जब भी किसी को मदद की जररूत पड़ी है सलमान सामने खड़े होते है। सलमान का ये कदम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर दिहाड़ी मजदूर के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है।
और पढ़ेंः सलमान खान की राधे में दो नहीं बल्कि तीन विलेन उनसे भिड़ते नज़र आएंगे