/mayapuri/media/post_banners/b70194ead912ddc4b7ddcfc9d7d2b4d2a3a034c2e62dadc95e0211b8b991df97.jpg)
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything का खास सेशन रखा , फैंस के सवालों के दिए जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। दीपिका अपने सोशल मीडिया पोस्ट ही वजह से हमेशा चर्चा में छाए रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए लगातार वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक खास सेशन रखा जिसमें उन्होंने अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह से लेकर अपनी पसंद-नापसंद को लेकर जवाब दिए।
फैंस के सवालों के दिए जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/24557229caeec957cd5bb256eb6768a0a7643660c05563bce8097768cab67452.jpg)
Source - Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा और इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने पूछा, 'आपके द्वारा अब तक निभाई गई भूमिकाओं में से, कौन सा आपका पसंदीदा है?' दीपिका ने इसके जवाब में अपनी फिल्म पीकू का पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘अब तक का मेरा फेवरेट किरदार फिल्म 'पीकू' का है। उस किरदार को निभाने के बाद मुझे ऐसा लगा की ये किरदार कहीं न कही मुझसे जुड़ा है।’
/mayapuri/media/post_attachments/84d13ede3bf909686146160ec0a40f72a9350809438947b7ed04325c88a03eef.png)
Source - Instagram
एक अन्य फैन ने पूछा, ‘लॉकडाउन के बाद आपकी क्या योजनाएं हैं?’ इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, ‘बेंगलुरू में मेरे माता-पिता और मेरी बहन रहते हैं, सबसे पहले मैं उन सब से मिलने जाने वाली हूं।’
/mayapuri/media/post_attachments/2b653121af04d166ddf941e540f0b0cf32ab5f8888a2660e7954ecd5563a1e61.png)
Source - Instagram
इसी बीच एक फैन ने दीपिका से पूछा कि उनके 'अजीब टैलेंट्स' क्या हैं? इसके जवाब में दीपिका ने कहा कि यह बात उनके पति रणवीर सिंह और उनकी बहन से पूछी जानी चाहिए। दीपिका ने यह भी कहा कि इन दोनों के पास निश्चित तौर पर कुछ बताने के लिए ऐसे टैलेंट्स होंगे।
ब्रेकफास्ट टेबल पर लेट आते हैं रणवीर सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/439bd0718aa6f66f6cfaa3f2323a2520e95e3e76e37793ed37db3f9ef12de055.jpg)
Source - Instagram
वहीं जब दीपिका से एक फैन ने पूछा कि, ‘रणवीर सिंह के बारे में कोई ऐसी बात जो आप बताना चाहती है?’दीपिका इस सवाल पर कहती हैं कि रणवीर सिंह बहुत आलसी हैं और उन्हें सोना काफी पसंद है। हमेशा ब्रेकफास्ट टेबल पर लेट आते हैं।’ इनके अलावा दीपिका के और भी कई फैंस ने उनसे कई सवाल किए। इस दौरान उन्होंने अपनी पसंदीदा खाने के बारे में भी बताया।
अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म '83' में साथ नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में दिखेंगे जबकि दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- ‘भाभी जी’ सौम्या टंडन ले सकती हैं शो से ब्रेक, पर्सनल हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)