Deepika Padukone ने तलाक की अफवाहों के बीच Ranveer Singh को लेकर कहीं ऐसी बात, हैरान हुए फैंस

| 29-03-2023 1:42 PM 36
Deepika-Ranveer
Source : mayapuri  Ranveer Singh Deepika Padukone

Deepika-Ranveer Video: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं. वैसे तो दोनों के बीच पिछले कई दिनों से अनबन की खबरें आ रही थीं, लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है, जिससे ये खबरें महज अफवाह बनकर रह जाती हैं. इन सबके बीच कपल का एक धमाकेदार (Ranveer- Deepika Romantic video) वीडियो सामने आया है, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच अनबन की खबरें महज अफवाह थीं.

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के लिए कहीं ये बात

आपको बता दे इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. इवेंट में, दीपिका ने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' की लाइन बोलती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने माइक में बोलते हुए कहा कि, "अगर आप किसी चीज़ को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी क़ायनात इस्तेमाल करने की कोशिश में लग जाती है". इवेंट में जब दीपिका ने लाइन बोलना खत्म किया तो उनके पास बैठे रणवीर ने अपनी पत्नी की ओर देखते हुए कहा, "मुझसे पूछो, इसकी गारंटी दे सकता हूं". वहीं वीडियो में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति-क्रिकेटर विराट कोहली को भी मुस्कुराते हुए दिखा जा सकता हैं. बता दें फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरण खेर भी हैं.

इन फिल्मों में दिखाई देंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 

 Ranveer Singh Deepika Padukone

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण को फैंस ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में देखेंगे. दोनों पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, 'फाइटर' में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दीपिका के पास प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ प्रोजेक्ट के भी है. वहीं रणवीर सिंह ने पिछले साल हिट फिल्में नहीं दी थीं. उनकी पिछली दो रिलीज़ 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. अभिनेता अगली बार करण जौहर की ;रॉकी और रानी की प्रेम कहानी; में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे. शबाना आजमी, जया बच्चन, धर्मेंद्र भी फिल्म का हिस्सा हैं. यह फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी.