/mayapuri/media/post_banners/dcf8d1e443fbb395f54e8d9d447a1a67d5a1bcc9141fb779118b097154306931.jpg)
Deepika Padukone On Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने शानदार बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले कई विवादों (Pathaan controversy) का सामना करना पड़ा. इन सबके बीच फिल्म का पहला सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को रिलीज किए जाने के बाद काफी बवाल हुआ था. और यह विवाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर था. लेकिन, इस विवाद पर फिल्म के किसी भी कलाकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. वहीं पठान की सफलता के बाद अब पहली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
दीपिका ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
/mayapuri/media/post_attachments/16e206d97fe750a550a8e36ffac83f5a5a0746b424c35b9a07791cd857d344b9.jpg)
आपको बता दें 'इंडिया टुडे' मैगजीन से बात करते हुए दीपिका ने सॉन्ग को लेकर हुए विवाद के दौरान के अपने अनुभव के बारे में बताया. दीपिका ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि कैसे वह और उनके सह-कलाकार शाहरुख खान फिल्म के दौरान बिना बुलाए लोगों का ध्यान खींच रहे थे. उन्होंने कहा, "मैं हम दोनों के लिए यह कह सकती हूं कि हम होने का कोई और तरीका नहीं जानते हैं. मुझे लगता है कि हम वैसे ही हैं जैसे हम लोग हैं और जिस तरह से हमारे परिवारों ने हमें पाला है. हम यहां मुंबई में अकेले सपने और आकांक्षाओं के साथ अकेले आए हैं. हम केवल प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और विनम्रता जानते हैं और यही हमें उस मुकाम तक ले आया है जहां हम हैं".
विपरीत परिस्थितियों से निपटना अनुभव के साथ आता हैं- दीपिका
/mayapuri/media/post_attachments/b5ba02cfb5ac27c79e43645256b4fe6f0bad7dc6e71b929d956a18971dc7745a.jpg)
दीपिका ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, "कुछ विपरीत परिस्थितियों से निपटना अनुभव और परिपक्वता के साथ आता है. हम दोनों एथलीट थे. मुझे पता है कि उन्होंने स्कूल में खेल खेला था और कॉलेज. खेल आपको आपको के बारे में बहुत कुछ सिखाता है. जैसे मैंने कहा कि मुझे कोई और तरीका नहीं पता था. बिना मार्ग जाने प्रतिक्रिया नहीं होती. धैर्य, लचीलापन और विनम्रता और अपने बारे में सच्चाई जानना अन्य सभी आवाजों को बंद कर सकता है". सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सिल्वर स्क्रीन से चार साल दूर रहने के बाद, शाहरुख ने 'पठान' के साथ मेगा वापसी की. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)