Oscars 2023 की प्रेजेंटर बनेंगी Deepika Padukone, Ranveer Singh ने दिया ये रिएक्शन By Asna Zaidi 03 Mar 2023 | एडिट 03 Mar 2023 06:17 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Oscars 2023: साल 2023 का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars 2023) सेरेमनी भारत के लिए बेहद खास होने वाली है. क्योंकि इस साल 'चेलो शो', आरआरआर का सान्ग 'नाटू नाटू' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. वहीं अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ने जा रही हैं. 13 मार्च 2023 को होने वाले इस अवॉर्ड सेरेमनी में दीपिका ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा करती नजर आएंगी.इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. दीपिका पादुकोण करेंगी ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा https://www.instagram.com/p/CpS7qH1r8OI/?utm_source=ig_web_copy_link आपको बता दें कि अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी. जिसकी जानकारी खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने खुद ऑस्कर अवॉर्ड अनाउंसर्स के नाम शेयर किए हैं. रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, जेनिफर कॉनेली, एरियाना डेबोस, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, ट्रॉय कोत्सुर, जोनाथन मेजर्स, मेलिसा मैक्कार्थी, जेनेल मोने, दीपिका पादुकोण, क्वेस्टलोव, जो सलदाना और डॉनी येन ऑस्कर अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट करती नजर आएंगी. रणवीर सिंह ने किया ये मजेदार कमेंट (Ranveer Singh reacts Deepika Padukone Post) वहीं उनके द्वारा शेयर की गई जानकारी को सुनकर फैंस ने उन्हें बधाई देनी शुरु कर दी हैं. यहीं नहीं दीपिका पादुकोण की इस पोस्ट पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट किया है. रणवीर ने ताली बजाने वाले हाथों का इमोजी शेयर कर दीपिका की तारीफ की. वहीं, ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 12 मार्च की रात को होगा. समारोह को 13 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे लाइव देखा जा सकता है. वहीं 95वां अकादमी पुरस्कार 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित किया जाएगा. यह भारत के लिए एक स्पेशल साल हैं क्योंकि तीन महत्वपूर्ण भारतीय फिल्में प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार 2023 नामांकन के लिए कॉम्पिटिशन कर रही हैं. #Ranveer Singh reacts #Zoe Saldana as presenter at Oscars 2023 #Deepika Padukone joins Dwayne Johnson #Emily Blunt हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article