आधी रात को Shah Rukh Khan के घर में घुसे दो अनजान शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
By Asna Zaidi
New Update
 Shah Rukh Khan

Two Men Break In At Shah Rukh Khan Bungalow Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गैरमौजूदगी में एक के बार कई चौंका देने वाली घटनाएं हो रही हैं जिसको लेकर हर कोई हैरान हैं. दरअसल   शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ 2 मार्च 2023 को मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दो युवक उनके मन्नत बंगले में घुस गए. दोनों 'मन्नत' की तीसरी मंजिल पर पहुंचे थे. हैरानी की बात ये है कि यह घटना तब हुई जब घर में सुरक्षा गार्ड भी थे.

शाहरुख खान के घर में घुसे दो अनजान शख्स (Two Men Break In At Shah Rukh Khan Bungalow Mannat)

आपको बता दें कि  2 मार्च की आधी रात को दो युवक सुरक्षा गार्डों से बचते हुए दीवार कूदकर शाहरुख के 'मन्नत' बंगले में घुस गए.  युवक मन्नत में दाखिल होने के बाद बंगले की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया था. लेकिन तभी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें देख लिया और युवकों को पकड़ लिया. दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है. इन दोनों युवकों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि जब इन दोनों युवाओं ने 'मन्नत' में एंट्री की तो शाहरुख खान घर पर नहीं थे. दोनों युवक गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जब पुलिस ने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि वे गुजरात के रहने वाले हैं और शाहरुख खान के फैन हैं. इसके साथ ही उन दोनों शख्स ने पूछताछ के दौरान बताया वह शाहरुख से मिलने गुजरात से आए थे.

गौरी खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR (Gauri Khan FIR) 

आपको बता दें कि गौरी खान के खिलाफ 2 मार्च 2023 को मामला दर्ज किया गया हैं. वहीं गौरी खान तुलसुयानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसडर हैं. मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह नाम के शख्स ने लखनऊ में इस प्रोजेक्ट में एक फ्लैट खरीदा था. शख्स ने दावा किया है कि 86 लाख रुपये देने के बावजूद उसे अब तक फ्लैट नहीं मिला है. उन्होंने गौरी खान पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए लखनऊ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस शिकायत के आधार पर गौरी खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस बीच व्यक्ति ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलस्यानी और निदेशक महेश तुलस्यानी के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के विज्ञापन से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था.

Latest Stories