/mayapuri/media/post_banners/7ba4080b1a0e6d8f9b787aee6e41ddc5e6c892c7c06bf3fc1bafb686142caecb.jpg)
Dil Bechara Title Track : फराह खान ने बिना फीस लिए 'दिल बेचारा' फिल्म का टाइटल ट्रेक किया था कोरियोग्राफ, सुशांत ने एक ही टेक में दिया था ओके शॉट
बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक (Dil Bechara Title Track) शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के टाइटल सॉन्ग की कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी। बताया गया है कि फराह ने इस गाने के लिए मेहताना के तौर पर एक रुपया भी नहीं लिया हैं और सिंगल टेक में ही सुशांत ने परफेक्ट शॉट दिया था।
डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कही ये बात
Source - Youtube
इस बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'यह सुशांत सिंह राजपूत के करियर का आखिरी गाना है। इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया। उन्हें मैं फराह दीदी बुलाता हूं। सिर्फ एक बार कहने पर वह आ गईं। उन्होंने कोरियोग्राफी के लिए मुझसे कोई पैसे भी चार्ज नहीं किए। इसके लिए उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट और डांसर्स के साथ रिहर्सल भी की। यह गाना सिर्फ एक टेक में शूट कर लिया गया। सिर्फ एक शॉट में। सुशांत बहुत अच्छे डांसर थे और बड़ी आसानी से उन्होंने इस काम को अंजाम दिया।
मुझे पता था सुशांत बड़ी आसानी से डांस कर लेंगे- फराह खान
Source - Indiatoday
इस गाने को कोरियोग्राफ करने के बारे में फराह खान कहती हैं,' ये गाना इसलिए मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि पहली बार मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया था। हम लम्बे समय से दोस्त थे, मगर कभी साथ में काम नहीं किया था।
बहरहाल, मुकेश को मैंने प्रॉमिस किया था कि जब वह डायरेक्टर बनेंगे तो उनके लिए मैं एक गाना जरूर कोरियोग्राफ करना चाहूंगी। मुकेश के साथ मेरा एक अलग नाता रहा है। वह मुझे दीदी बुलाता रहा है। उसकी डायरेक्शन की जर्नी में मुझे तो आना ही था। मैं चाहती थी कि यह गाना एक ही शॉट में फिल्माया जाए क्योंकि मुझे पता था सुशांत बड़ी आसानी से डांस कर लेंगे।'
फराह खान ने कहा, हमने दिनभर रिहर्सल की और इस गाने को आधे दिन में ही खत्म कर लिया। इस गाने पर बढ़िया ढंग से डांस करने के लिए सुशांत ने बदले में मेरे घर का खाना खाने की इच्छा जाहिर की और मैंने सुशांत की खातिर ऐसा ही किया। मैंने गाना देखा और मुझे महसूस हुआ कि वे इस गाने में किस कदर ज़िंदादिल नजर आ रहे है और कितने खुश लग रहे हैं।'
यहाँ देखें Dil Bechara Title Track Teaser :
ये भी पढ़ें– दिग्गज अभिनेता जगदीप जाफरी का 81 साल की उम्र में निधन