'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में हैरान कर देने वाला होगा विकी कौशल का लुक- आदित्य धर

author-image
By Sangya Singh
New Update
'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में हैरान कर देने वाला होगा विकी कौशल का लुक- आदित्य धर

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की सुपरहिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर एक बार फिर से उनके साथ काम करने जा रहे हैं। इस बार बनने वाली फिल्म का नाम है 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा', जो आधुनिक समय पर बनने वाली एक सुपरहीरो फिल्म होगी। इस फिल्म को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के ही प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले काफी समय से आदित्य अमेरिका में इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। फि्लम के बारे में आदित्य ने बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म को एक ही शेड्यूल में शूट किया जाएगा। इसकी शूटिंग ग्रीनलैंड, तोक्यो, न्यू जीलैंड और नमीबिया की लोकेशंस पर होगी। फिल्म में अलग-अलग देशों की टीमें काम करेंगी और पोस्ट प्रॉडक्शन के अलावा वीएफएक्स का पूरा काम अमेरिका में होगा।' फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच से शुरू होगी।

उन्होंने बताया, 'फिल्म उरी की तरह विकी को इस फिल्म के लिए भी काफी वजन बढ़ाना होगा, लेकिन इस बार उन्हें शूटिंग के दौरान ही इसे काफी घटाना भी होगा। विकी का लुक इस बार ऑडियंस को पूरी तरह चौंका देगा।' आदित्य ने बताया, कि उन्होंने विकी और रॉनी को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की रिलीज से पहले ही इस फिल्म का नरेशन दिया था और दोनों तुरंत इसके लिए राजी हो गए थे।

बता दें, कि अश्वत्थामा को हिंदू पौराणिक कथाओं में महाभारत के सबसे शक्तिशाली योद्धा के तौर पर जाना जाता है। महाभारत के मुताबिक, द्रोणाचार्य और कृपि के पुत्र अश्वत्थामा को अमर माना जाता है और कलियुग के अंत तक वह जीवित रहेंगे। कहा जाता है कि अश्वत्थामा के माथे पर एक मणि भी है जो उन्हें इंसानों के अलावा सभी जीवित प्राणियों को कंट्रोल करने की शक्ति देती हैं और इसके कारण उन्हें भूख, प्यास या थकान नहीं होती है।

और पढ़ें- क्यों ‘मोतीचूर-चकनाचूर’ की डायरेक्टर लोगों से कर रही हैं फिल्म न देखने की अपील ?

publive-image

 मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.


publive-image अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
publive-image आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories