महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड के नाम पर मिली धमकी
डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा धमकी भरे फोन करने और 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने की खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि 'महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर एक व्यक्ति ने धमकी भरे फोन किए और उनसे जबरन वसूली के तौर पर 35 करोड़ रुपये मांगे। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।'
35 करोड़ की फिरौती की मांग
आपको बता दें कि महेश मांजरेकर ने इसकी शिकायत दादर पुलिस स्टेशन में की जिसके बाद इस केस को एंटी-एक्सटॉर्शन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दिन में महेश मांजरेकर को एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने अपने आप को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का आदमी बताया और मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की मांग की साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
मुंबई पुलिस ने बताया, कि आरोपी 34 साल का एक व्यक्ति है और खेड़ का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का अबू सलेम से कोई संबंध नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने रश्मि रॉकेट के लिए शुरु की तैयारी, कुछ ऐसा है डाइट प्लान