Advertisment

महात्मा गांधी पर बायोपिक जरूर बनाऊंगा ,सुधीर मिश्रा

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
महात्मा गांधी पर बायोपिक जरूर बनाऊंगा ,सुधीर मिश्रा

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मेकर सुधीर मिश्रा ने हाल ही में मशहूर बंगाली साहित्यकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के कालजयी उपन्यास ‘देवदास’ पर आधारित फिल्म दासदेव बनायी थी। और अब सुधीर मिश्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

Advertisment

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान सुधीर मिश्रा बताया की वह अब महात्मा गांधी पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। सुधीर ने कहा- मेरा दिल से एक बायोपिक बनाने का बहुत मन है लेकिन मैं इसे छिपकर बनाना चाहता हूं। लेकिन कोई बनाने दे तो बनाऊं। क्योंकि बायोपिक के साथ समस्या यह होती है कि, जो बड़ा इंसान है उसके वंशज उसके ठेकेदार हो जाते हैं। कुल वो सब ठेकेदार जैसे रहते हैं।, जब गांधी जी फ्रीडम मूवमेंट लॉन्च कर रहे थे तो उन्होंने सबके साथ अपने समाज की भी उतनी ही आलोचना की थी जितनी अन्य की। इसलिए कभी न कभी तो गांधी जी पर जरूर बायोपिक बनाऊंगा।

Advertisment
Latest Stories