/mayapuri/media/post_banners/5f1649e9342d85ea3f5680468f805be076fba567a51a14a7a3ff95e22e1224c1.jpg)
दुलकर सलमान
बॉलीवुड एक्टर और साउथ सुपरस्टर दुलकर सलमान अपनी शानदार पर्सनैलिटी को लेकर फैंस के बीच छाए रहते हैं। एक्शन से लेकर रोमांस तक हर सीन को दुलकर सलमान परदे पर बखूबी उकेरते हैं। लेकिन परदे पर रोमांस करते वक्त दुलकर काफी नर्वस हो जाते हैं। ये खुलासा उन्होंने खुद उन्होंने है।
इंटीमेट सीन करते समय हाथ कांपते हैं
दुलकर सलमान ने बताया कि शूटिंग के लिए इंटीमेट सीन करते समय उनके हाथ कांपते हैं और कई बार उन्हें न्यूड होने का एहसास होता है। उन्होंने कहा, 'मेरे हाथ कांपते हैं इंटीमेट सीन करते वक्त। ऐसे समय पर शूट करते हुए मैं हमेशा हाथों को महिला के बालों के पीछे छिपा देता हूं। लेकिन असल जिंदगी में यह आसान होता है, क्योंकि सामने वाले व्यक्ति से आप परिचत होते हैं। मैं अपनी पत्नी, मां और बहन से परिचित हूं। उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करना आसान है।'
मैं अब बहुत बेहतर हो गया हूं
सलमान ने बताया कि हालांकि, सेट पर ऐसा करना उनके लिए दिक्कतों से भरा होता है। दुलकर ने कहा, 'हर बार मैं एक सह-कलाकार के साथ हूं, मेरा मतलब है, मैं अब बहुत बेहतर हो गया हूं। मैं हमेशा सोचता हूं कि क्या वे सोच रहे हैं कि मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं?'
मुझे लगता है कि मैं न्यूड हूं
जियो सावन में हैश टैग नो फिल्टर नेहा सीजन 4 के पॉडकास्ट में अभिनेता ने कहा, 'महिलाओं को जल्दी पता चल जाता है। वे इसे देखने में बहुत तेज हैं और लगभग हमेशा इससे खुश होती हैं और फिर मुझे लगता है कि मैं न्यूड हूं और वे मेरे माध्यम से यह देख सकती हैं।'
और पढ़ें- क्यों सोनाक्षी सिन्हा अपनी हर फिल्म के रिलीज़ होने से पहले डर जाती हैं ?
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>