Advertisment

अधूरी कहानी को आगे बढ़ाएगा Filhaal पार्ट 2

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
अधूरी कहानी को आगे बढ़ाएगा Filhaal पार्ट 2

अधूरी कहानी को आगे बढ़ाएगा Filhall पार्ट 2

अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की म्यूजिक वीडियो फिलहाल का पार्ट 2 आने वाला है। अक्षय कुमार ने इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है |

Advertisment

अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' लोगों को बहुत पसंद आया है। यूट्यूब पर इसे 540 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जो 9 नवंबर को यू ट्यूब पे रिलीज़ किया गया था | बी प्राक के गाने की सफलता के बाद अब इस गाने का पार्ट 2 आने वाला है। गाने की रिलीज़ डेट का अभी फ़िलहाल पता नहीं लग पाया है | गाने के सीक्वल का पोस्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।अक्षय कुमार ने फिलहाल पार्ट 2 का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- दूसरे गाने के साथ कहानी जारी रहेगी।

अधूरी कहानी को आगे बढ़ाएगा Filhaal पार्ट 2

यह गाना अक्षय कुमार और नुपुर सेनन पर फिल्माया गया था। गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे थे और बी प्राक ने गाया था। इस गाने से अक्षय कुमार ने म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया था वहीं नुपुर ने इस गाने से म्यूजिक वीडियो की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था।

अधूरी कहानी को आगे बढ़ाएगा Filhaal पार्ट 2

बी प्राक ने कई आइकोनिक सॉन्ग Qismat,Mann bhariya ,Pachtaoge और Coka जैसे म्यूजिक इंडस्ट्री को दे चुके है | जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया है, बी प्राक की आवाज़ और जानी के लिरिक्स हमेशा लोगो के दिल को छू जाते है | अब तो बस बी प्राक, अक्षय और नुपुर सेनन की इस म्यूजिक वीडियो का ही इंतज़ार रहेगा |

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन के साथ ‘कृष-4’ में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण ?
Advertisment
Latest Stories