Advertisment

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की अंतिम विदाई पर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटा पूरा बॉलीवुड

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की अंतिम विदाई पर श्रद्धांजलि देने के लिए जुटा पूरा बॉलीवुड
New Update
लीजेंडरी एक्टर द ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन की ख़बर सुनकर पूरा बॉलीवुड उदास है। आज सुबह 7:30 बजे से लेकर अभी हाल ही में शाम सात बजे तक बॉलीवुड का हर बड़ा छोटा कलाकार, टेक्नीशियन या फिल्मकार उनके दर पर जाकर श्रद्धांजलि दी रहा है।

कुछ ही समय पहले जुहू कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए ख़ाक (दफनाया) किया गया है। यहाँ अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद हैं। वहीं संजय दत्त ने भी दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए भारी मन से कहा कि 'वह मेरे पिता समान थे।'
publive-image
हृतिक रोशन ने ट्वीट कर कहा 'लेजेंड्स स्पेस और टाइम से परे होते हैं। दिलीप साहब की यादें फिल्म इंडस्ट्री का स्तंभ बनी हमेशा मौजूद रहेंगी। मेरी दुआएं व सहानुभूति सायरा जी के साथ है'
सुपर स्टार धर्मेंद्र भी उनके घर गए और दिलीप साहब के सिरहाने बैठकर उन्हें याद करने लगे।
publive-image
वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सुबह से सायरा जी के साथ ही हैं।
publive-image
वहीं रणबीर कपूर, करन जौहर, विद्या बालन, आदि  एक्टर्स भी दिलीप साहब के दर पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
publive-image
वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने भारी मन से लिखा 'दिलीप कुमार को देख मुझे फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ख़ुशनुमा दौर याद आता था'
publive-image
ज्ञात हो कि दिलीप साहब और शर्मिला टैगोर ने दास्तान में साथ काम किया था।
अक्षय कुमार ने उन्हें असल हीरो करार दिया। कहा 'दुनिया के लिए बहुत से अलग अलग हीरोज़ रहे होंगे पर हम एक्टर्स के लिए एक ही हीरो दिलीप साहब थे।वह अपने साथ फिल्म दुनिया का एक पूरा युग ले गए हैं उनके परिवार को शक्ति मिले। ओम शांति'
वहीं दिलीप साहब की फिल्म कर्मा के साथी लीजेंडरी एक्टर मनोज कुमार ने कहा कि 'दिलीप साहब की वजह से ही मैं सिनेमा पसंद करने लगा था'

#Amitabh Bachchan #Shahrukh Khan #Dilip Kumar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe