/mayapuri/media/post_banners/73c400eaf107d48bf00c5beea74878ed3da7855f00ad61dfb68509f9d0ee5d31.jpg)
चैतन्य पादुकोण
सुपरस्टार अक्षय कुमार जिन्होंने बहुत सी सामाजिक मुद्दे पर्सन बनाइए जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा पैडमैन ऑफिस क्रिसमस अपने दर्शकों के लिए गिफ्ट लेकर आ रहे हैं और यह गिफ्ट है कॉमेडी पर सेंसिबल गुड न्यूज़ जिसको को प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. फिल्म का विषय है स्पर्म की अदली - बदली। अक्षय कुमार ने कहा कि, 'कोई नहीं कर सकता कि इस तरह की घटनाएं आज तक हुई नहीं है। बल्कि 2-4 घटना ऐसी थी जहां असल में यह स्पर्म की अदला-बदली हुई है। ' फिल्म के डायरेक्टर हैं राज मेहता। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे कपल है दलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी। फिल्म का भांगरा सॉन्ग 'सौदा खरा खरा' दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने अपनी बॉक्स ऑफिस सफलता पर कहा, 'सच कहूं तो मेरी फिल्में कम बजट की फिल्में होती है। मेरी कम बजट की फिल्में करोड़ से ऊपर की कमाई कर लेती है बॉक्स ऑफिस पर।
/mayapuri/media/post_attachments/c76baeb70a477c18ab1b91b600198edd1e2a8c157f03f2f70c4b8db90701dec2.jpg)
बड़े डायरेक्टरों के साथ काम ना करने पर अक्षय कुमार कहते हैं, 'जब बड़े लोग आपको कास्ट नहीं करेंगे तो आपको अपनी मंजिल खुद ही बनानी पड़ती है। मुझे अब भी मेरे बाकी फिल्मों में कोई बड़े डायरेक्टर नहीं डायरेक्ट कर रहे हैं। वो मेरे साथ फिल्म प्रोड्यूस करते हैं पर मुझे डायरेक्ट नहीं करते। करण जोहर यही हैं आप उनसे भी पूछ सकते हैं। आप आदित्य चोपड़ा से भी पूछ सकते हैं। डायरेक्टर चाहे कोई भी हो मैं स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में विश्वास रखता हूं।' फिल्मों में कॉमेडी के बारे में अक्षय कहते हैं कि, 'लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। बहुत से अवार्ड शो होते हैं जो फिल्मों में कॉमेडी करने वाले कलाकारों को उतनी इज्जत नहीं देते। मुझे लगता है की ऑनस्क्रीन कॉमेडी को भी अपनी पहचान और इज्जत मिलनी चाहिए। मुख्य किरदार द्वारा अच्छी कॉमेडी को अवार्ड नाइट्स में अनदेखा कर दिया जाता है'।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)