/mayapuri/media/post_banners/82829b9d58691bce8393788d24acb0f5f65206f3368888fceeb120d027f87dbd.jpg)
Family : अमिताभ, रणबीर,दिलजीत और चिरंजीवी जैसे बड़े सितारों की वर्क फ्रॉम होम शार्ट फिल्म हो रही है वायरल , आप भी देखे
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी किया गया है। ऐसे में हर कोई अपने घर पर ही है। बॉलीवुड सितारे भी शूटिंग और फिल्मों से ब्रेक लेकर घर पर आराम कर रहे है, और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे है। इस बीच बॉलीवुड के तमाम सितारों ने मिलकर एक शॉर्ट फिल्म ''Family'' शूट की है जिसे सोनी ने आज रिलीज किया है। इस शॉर्ट फिल्म की खास बात यह है कि सभी सितारों ने अपने-अपने घर पर रहकर ही यह शॉर्ट फिल्म शूट की है। इतना ही नहीं सभी अपनी-अपनी मातृ भाषा ही बोलते दिख रहे है।
सोनी टीवी ने किया था एलान
/mayapuri/media/post_attachments/f206b8e0b62d5717a9b61eb112c1d916bd7dc1406986241370e5117bc54060e1.png)
Source - Twitter
हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें अमिताभ बच्चन कह रहे हैं- ‘6 अप्रैल रात 9 बजे.. सोनी टीवी पर एक अदभुत, अकल्पनीय, असाधारण प्रयत्न, ना पहले कभी देखा.. ना पहले कभी हुआ… एक संकल्प. आपके लिए हम सबके लिए.. क्या, क्यों, कैसे.. 6 अप्रैल रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।’ अब यह वीडियो रिलीज़ हो चुका है। और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
शार्ट फिल्म Family के जरिए लोगों को दिया मैसेज
/mayapuri/media/post_attachments/8b8ba2c5d93082e81e07ca4d80c238432b61f20ae217c81e88d7dbb5e9d80e47.png)
Source - Twitter
Family नाम की इस शॉर्ट फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, चिरंजीवी, मोहनलाल, ममूटी, सोनाली, शिवराज कुमार, दिलजीत दोसांझ और शिव कुमार जैसे सितारे नजर आ रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/6fdebcbe77d0060e8e8519cdb83f445dd83ef14b6853c1944dd1d44c89447aaf.png)
Source - Instagram
शॉर्ट फिल्म (Family) में दिखाया गया है कि अमिताभ का चश्मा गुम हो जाता है जिसे ढूढ़ने में रणबीर कपूर और दिलजीत दोसांझ लगे हुए है। आखिर में ये चश्मा आलिया के पास मिलता है और प्रियंका अमिताभ को हैंडओवर कर देती है। इस फिल्म के अंत में बिग बी एक मैसेज भी देते है। वो बताते हैं कि कैसे सभी सितारों ने घर पर रहकर ये वीडियो शूट किया है। अमिताभ लोगों से भी घर पर रहने की अपील करते है।
यहाँ देखे family शार्ट फिल्म
ये भी पढ़ें– सामने आया आलिया भट्ट के पिता का सीक्रेट, माथे पर Kiss करने पर बोलते थे ये बात
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)